छत्तीसगढ़

सचिन-पोंटिंग या कोहली-डिविलियर्स नहीं, डेविड वॉर्नर ने इस दिग्गज को बताया सबसे महान खिलाड़ी

नईदिल्ली : डेविड वॉर्नर इन दिनों भारत के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा हैं. ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज़ ने मोहाली में भारत के खिलाफ पहले वनडे में 52 रनों की पारी खेली थी. इसी बीच वॉर्नर ने खुलासा करते हुए सबसे महान खिलाड़ी का नाम बताया. वॉर्नर ने दिग्गज सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली या एबी डिविलियर्स को नहीं बल्कि जैक कालिस को दुनिया का सबसे महान खिलाड़ी चुना.

बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने कहा साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कालिस को दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी के रूप में चुना. कालिस क्रिकेट की दुनिया में दिग्गज ऑलराउंडर्स में शुमार हैं. कालिस ने अपने करियर में 166 टेस्ट, 328 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इसके अलावा उन्होंने करियर में 98 इंडियन प्रीमियर लीग के मैच भी खेले.

बैटिंग और बॉलिंग दोनों में कालिस ने बिखेरा जलवा

बैटिंग: टेस्ट की 280 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 55.37 की औसत से 13289 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 दोहरे शतक सहित 45 शतक और 58 अर्धशतक निकले. इसके अलावा वनडे की 314 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए कालिस ने 44.36 की औसत से 11579 रन बनाए, जिसमें 17 शतक और 86 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं टी20 इंटरनेशनल की 23 पारियों में कालिस ने बैटिंग करते हुए 35.05 की औसत और 119.35 के स्ट्राइक रेट से 666 रन जोडे. 

बॉलिंग: कालिस की बॉलिंग की बात करें तो उन्होंने टेस्ट की 272 पारियों में 32.65 की औसत से 292, वनडे की 273 पारियों में 31.79 की औसत से 273 और टी20 इंटरनेशनल की 19 पारियों में 27.75 की औसत से 12 विकेट चटकाए. कालिस ने साउथ अफ्रीका के लिए 1995 से 2014 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के रूप में और करियर का आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ वनडे के रूप में खेला था.