छत्तीसगढ़

कपिल देव का हुआ अपहरण!, गौतम गंभीर ने वीडियो शेयर कर लिखा- उम्मीद है वह सुरक्षित होंगे…

नईदिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का अपहरण या मुसीबत में? सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें कपिल देव जैसा दिखने वाले किसी व्यक्ति के हाथ और मुंह बांधे हुए उसे कहीं ले जाते हुए दिखाया गया है। भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि उम्मीद है कि यह कपिल देव नहीं हैं और वह सुरक्षित होंगे।

गंभीर द्वारा जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति के हाथ उसकी पीठ के पीछे बंधे हुए हैं और मुंह को भी रूमाल से बांधा हुआ है ताकि उसके मुंह से आवाज न निकल सके। उक्त व्यक्ति पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव की तरह लग रहा है। गंभीर ने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘क्या किसी और को भी यह क्लिप मिला है? आशा है कि यह वास्तव में कपिल देव नहीं है और कपिल पाजी ठीक हैं!’ 

गौर हो कि अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है, प्रशंसकों ने टिप्पणी की है कि यह एक विज्ञापन हो सकता है जिसे कुछ प्रचार के लिए शूट किया जा रहा है। वहीं कुछ लोगों ने ऐसे विज्ञापनों के लिए विज्ञापन देने वालों की भी लताड़ा है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल सहित तमाम सेलिब्रिटीज ने विज्ञापन के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए हैं। सोशल मीडिया पर पहले वीडियो और तस्वीरें वायरल होती हैं और बाद में पता चलता है कि यह तो फेक था।