छत्तीसगढ़

रायगढ़ : 9 लाख रुपए की उठाईगिरी, बैंक से निकलवाकर लाया था कैश, रास्ते में हो गया पार

रायगढ़ : रायगढ़ के केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा से रुपए निकाल कर लौट रहे एक कर्मचारी के साथ 9 लाख रुपए की कथित उठाईगिरी हो गई। कर्मचारी ने बैंक से रुपए निकाल कर डिक्की में रखा और घर जा रहा था।

पीड़ित का कहना है की भीड़ में किसी ने डिक्की से रुपए पार कर दिए। घटना की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जाता है कि मनोज कुमार डडसेना क्रेशर व्यवसाय रितेश अग्रवाल के यहां काम करता है।

बुधवार की शाम 4:00 बजे वह 9 लाख रुपए का चेक भुनाने के लिए बैंक आफ बडौदा आया था। बैंक से 9 लाख लेने के बाद उसने रकम डिक्की में रखी और बाइक से ढीमरापुर की ओर रवाना हुआ। इसी दौरान रास्ते में उसने देखा तो डिक्की में रखी रकम गायब थी।

उसने पहले अपने मालिक रितेश अग्रवाल और फिर पुलिस को इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।