छत्तीसगढ़

World Cup: क्या भारत इस बार जीतेगा वनडे विश्व कप? रोहित शर्मा की टीम के पक्ष में टूर्नामेंट के ये तीन रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप के 13वें संस्करण में अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में की। टीम इंडिया की नजर तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने पर है। भारत कपिल देव की कप्तानी में 1983 और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 में चैंपियन बना था। अब रोहित शर्मा के ऊपर तीसरी बार टीम को विजेता बनाने की जिम्मेदारी है।

भारतीय टीम की मजबूती को देखते हुए प्रशंसकों को उम्मीद है कि इस बार ट्रॉफी अपने देश में आएगा। अपनी मेजबानी में टीम की नजर घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर चैंपियन बनने पर है। उसके पक्ष में विश्व कप इतिहास के तीन बड़े रिकॉर्ड भी हैं। हम तीनों रिकॉर्ड के बारे में आपको यहां बता रहे हैं…

Will India win the ODI World Cup this time three records of the tournament are in favor of Rohit Sharma team

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – फोटो : ICC 

(1) आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 टीम का जीतना पक्का?
विश्व कप में भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में नंबर-1 के तौर पर उतरी है। उसने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल करने के बाद पहला स्थान हासिल किया था। पाकिस्तान को टीम इंडिया ने पहले स्थान से हटाया था। पिछले पांच विश्व कप को देखें तो पहले स्थान पर रहने वाली टीम चार बार चैंपियन बनी है। ऑस्ट्रेलिया ने 2003, 2007 और 2015 में ऐसा किया था। 2019 में इंग्लैंड की टीम पहले स्थान पर थी और उसने ट्रॉफी पर भी कब्जा किया था।

विश्व कप जीतने वाली टीमों की तात्कालीन रैंकिंग

सालचैंपियनवनडे रैंकिंग
1983भारतपांच
1987ऑस्ट्रेलियाचार
1992पाकिस्तानदो
1996श्रीलंकाछह
1999ऑस्ट्रेलियादो
2003ऑस्ट्रेलियाएक
2007ऑस्ट्रेलियाएक
2011भारतदो
2015ऑस्ट्रेलियाएक
2019इंग्लैंडएक

नोट: आईसीसी ने रैंकिंग नियम 1981 में लागू किया था। इस कारण 1975 और 1979 में चैंपियन बनने वाली वेस्टइंडीज की टीम पर यह लागू नहीं होता।

Will India win the ODI World Cup this time three records of the tournament are in favor of Rohit Sharma team

क्रिकेट विश्व कप 2011 – फोटो : सोशल मीडिया 

(2) घरेलू टीमों का जीतना तय?
भारत विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। ऐसे में उसे घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिल सकता है। पिछले तीन विश्व कप में ऐसा हुआ है कि मेजबान टीम ही खिताब जीतने में कामयाब रही है। 2011 में भारत, 2015 में ऑस्ट्रेलिया और 2019 में इंग्लैंड मेजबान रहते चैंपियन बना था। ऐसे में इस बात की उम्मीद है कि टीम इंडिया खिताब जीतने में सफल रहेगी।

Will India win the ODI World Cup this time three records of the tournament are in favor of Rohit Sharma team

1996 विश्व विजेता श्रीलंकाई कप्तान अर्जुन रणतुंगा 

(3) एशिया में एशियाई टीम ही जीतती है टूर्नामेंट?
यह चौथा अवसर है जब एशियाई धरती पर वनडे विश्व कप का आयोजन हो रहा है। इससे पहले 1987, 1996 और 2011 में एशिया में विश्व कप हो चुका है। इस दौरान दो बार एशियाई टीम ही चैंपियन बनी है। 1996 में श्रीलंका और 2011 में भारत ने खिताब अपने नाम किया था। सिर्फ 1987 में गैर-एशियाई टीम ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी थी। ऐसे में रिकॉर्ड इस बार एशियाई टीमों के पक्ष में ही है।