छत्तीसगढ़

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले दुविधा में विराट कोहली, बताया किस बात का सामना करना है अजीब

नईदिल्ली : भारत और अफगानिस्तान के बीच आज (11 अक्टूबर) होने वाला मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा. दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2 बजे दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. विराट कोहली के लिए यह खास मुकाबला होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि यह स्टेडियम विराट कोहली का घरेलू मैदान है. वह यहीं पर क्रिकेट खेलते हुए टीम इंडिया में पहुंचे थे. एक खास बात यह भी है कि इस स्टेडियम के एक पवेलियन का नाम विराट कोहली के नाम पर भी रखा गया है. ऐसे में अपने नाम पर बने पवेलियन के सामने खेलने पर विराट क्या सोचते हैं, जानिए…

BCCI द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में केएल राहुल से बातचीत करते हुए विराट कहते हैं, ‘मेरे लिए यह वो स्टेडियम है, जहां मैं एज ग्रुप और रणजी क्रिकेट खेलते हुए बड़ा हुआ. मैं वहां भारत के लिए भी खेला. वह यादें आपके दिमाग में तरोताजा रहती हैं. आप इन्हें महसूस कर सकते हैं क्योंकि यही वह जगह है जहां से सबकुछ शुरू हुआ. चयनकर्ताओं ने आपको पहली बार देखा, आपको मौका दिया. अरुण जेटली स्टेडियम में फिर से जाकर खेलना वाकई खास होगा.’

विराट कहते हैं, ‘हम वहां बी ग्राउंड में प्रैक्टिस किया करते थे और फिर मुख्य ग्राउंड में रणजी टीमों की प्रैक्टिस देखते थे. मेरे लिए वहां अपने नाम पर बने पवेलियन के सामने खेलना बेहद अजीब होगा. मैं इस पर ज्यादा तो नहीं कहूंगा लेकिन यह बड़े गर्व की बात है और मैं इसके लिए बेहद खुश हूं और आभारी भी हूं. यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था.’