छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : व्यापमं की कई भर्ती परीक्षा स्थगित, इन पदों के लिए खुली थी भर्ती, जानें कैंसिल होने की वजह

रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। इसके लिए प्रदेशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इस वजह से राज्य में व्यापमं ने कई सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है। बीते दिनों छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल कई पदों पर भर्ती निकाली थी, लेकिन आचार संहिता लगने की वजह से इन भर्ती परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह भर्ती परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित रहेगी। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से 15 अक्टूबर कई पदों पर भर्ती परीक्षा होनी थी, लेकिन अब इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।

भर्ती परीक्षा स्थगित होने के संबंध में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा के आयोजन को लेकर निर्वाचन आयोग से कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के सचिव के माध्यम से व्यापमं की ओर से अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलने पर इस परीक्षा की तारीख फिर से घोषित की जाएगी। 

ये भर्ती परीक्षा स्थगित

  • सहायक प्रबंधक (फील्ड ऑफिसर)
  • कार्यालय सहायक
  • सामान्य सहायक
  • समिति प्रबंधक (नवीन संवर्गी)
  • कनिष्ठ प्रबंधक (2)
  • कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (ट्रेजरी  विशेषज्ञ)
  • मुख्य लेखापाल
  • उप प्रबंधक
  • सहायक प्रबंधक