छत्तीसगढ़

वर्ल्ड कप 2023 रिकॉर्ड : वर्ल्ड कप का आधा सफर भी नहीं हुआ तय, लेकिन धवस्त हो चुके हैं बड़े से बड़े रिकॉर्ड

नईदिल्ली : भारतीय सरजमीं पर आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले खेले जा रहे हैं. अब तक इस टूर्नामेंट के 22 मुकाबले खेले जा चुके हैं. दरअसल, अभी वर्ल्ड कप के आधे मुकाबले भी नहीं हुए हैं, लेकिन रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई है. इस वर्ल्ड कप में कई पुराने रिकॉर्ड्स बने.

रोहित शर्मा ने अपने नाम किया रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली. यह वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का सातवां शतक है. इस तरह रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में 6 शतक जड़े हैं.

साउथ अफ्रीका ने बनाया वर्ल्ड कप इतिहास का सर्वाधिक स्कोर

साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 428 रनों का स्कोर बनाया. यह वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ 6 विकेट पर 417 रनों का स्कोर बनाया था.

एडन मार्करम ने बनाया वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एडन मार्करम ने श्रीलंका के खिलाफ महज 49 गेंदों पर शतक का आंकड़ा छुआ. यह वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक है. इससे पहले यह रिकॉर्ड आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन के नाम था. केविन ओ ब्रायन ने वर्ल्ड कप 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 54 गेंदों पर शतक जड़ा था.

एक पारी में बने सर्वाधिक शतक

श्रीलंका के खिलाफ साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक, वान डुर डुसैन और एडन मार्करम ने शतक बनाया. इस तरह पहली बार वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी टीम के 3 बल्लेबाज ने शतक का आंकड़ा पार किया. इससे पहले वर्ल्ड कप में ऐसा कभी नहीं हुआ था.

वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज

पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 345 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया. यह वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी रन चेज है. श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 344 रनों का स्कोर बनाया था. पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्लाह शफीक के शानदार शतक की बदौलत 10 गेंद पहले लक्ष्य हासिल कर लिया.