नई दिल्ली। विराट कोहली की वर्ल्ड क्रिकेट में तूती बोलती है। विराट जब अपनी प्रचंड फॉर्म में होते हैं तो दुनिया का बड़े से बड़ा गेंदबाज उनके आगे बेरंग नजर आता है। किंग कोहली हर बॉलर की काट खोज लेते हैं और इसी वजह से उनकी गिनती विश्व कप से सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में की जाती है। हालांकि, एक गेंदबाज ऐसा भी है, जिसको खेलने में विराट काफी दिक्कतों का सामना करते हैं। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि भारत के पूर्व कप्तान ने खुद इस बात का खुलासा किया है।
किस गेंदबाज से खौफ खाते हैं कोहली?
विराट कोहली ने बताया कि उनको इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद का सामना करने में काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा, “आदिल राशिद एक अंडररेटेड गेंदबाज हैं और वह इंग्लैंड के लिए काफी अच्छा कर रहे हैं। वह एक बेहद ही चैलेंजिंग बॉलर हैं, जिनके खिलाफ मैं आगे खेलने को देख रहा हूं।”बता दें कि आदिल राशिद विराट को वनडे क्रिकेट में तीन बार पवेलियन की राह दिखा चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 9 बार राशिद कोहली को अपना शिकार बना चुके हैं।
शानदार फॉर्म में किंग कोहली
विराट कोहली का बल्ला आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में जमकर बोल रहा है। कोहली ने अब तक खेले पांच मैचों में 118 के बेमिसाल औसत से 354 रन ठोक चुके हैं। विराट ने टूर्नामेंट का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन की दमदार पारी खेलकर किया था। वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ किंग कोहली ने अर्धशतक जमाते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।
बांग्लादेश के खिलाफ विराट के बल्ले से टूर्नामेंट का पहला शतक आया था। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कोहली का बल्ला जमकर चला था और उन्होंने 95 रन की दमदार पारी खेली थी। हालांकि, वह बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना शतक पूरा नहीं कर सके थे।