छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : चुनौती के बावजूद बस्तर बना सकता है मतदान का रिकार्ड, हर साल बढ़ रहा आंकड़ा

रायपुर । सात नवंबर को प्रदेश में पहले चरण के मतदान की अगुवाई बस्तर करेगा। बस्तर संभाग की 12 व दुर्ग संभाग की आठ सीटों पर यह मतदान होगा। पहले चरण में मतदान प्रतिशत छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।

उम्मीद जताई जा रही है कि तमाम चुनौतियों के बाद भी इस बार बस्तर में लोकतंत्र का नया सूरज देखने को मिलेगा। इस बार मतदान का रिकार्ड बनेगा। बस्तर क्षेत्र के सामान्य व संवेदनशील बूथों पर मतदान कराने के लिए इस बार बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे, वहीं आदिवासियों को पहले की तरह 15 से 20 किमी. पैदल चलने की आवश्यकता नहीं होगी।

बस्तर संभाग में इस वर्ष बूथों की संख्या बढ़ाई गई है, जिसके मद्देनजर आस-पास के चार-पांच गांवों को मिलाकर एक बूथ बनाया जाएगा। बस्तर क्षेत्र में मतदान को लेकर राजनीतिक पार्टियों की भी नजर जमी हुई है। बीते वर्षों के रिकार्ड पर गौर करें तो बस्तर क्षेत्र में साल-दर-साल मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

एक लाख से अधिक जवान

सुरक्षा व्यवस्था पर गौर करें तो बस्तर क्षेत्र में बेहतर मतदान के लिए एक लाख से अधिक सुरक्षा जवान मोर्चे पर तैनात होंगे। इसमें केंद्रीय व राज्य पुलिस के अलावा अन्य फोर्स शामिल हैं। नक्सली मोर्चे पर पहली बार महिला कमांडों भी तैनात रहेगी। इसके साथ ही डीआरजी, दंतेश्वरी फाइटर्स, दुर्गा फाइटर्स सहित जिला बल के जवान मोर्चा संभालेंगे।

35 मतदान केंद्र महिला कमांडो के जिम्मे

बस्तर क्षेत्र में 35 मतदान केंद्र महिला कमांडो के जिम्मे होंगे। खास बात यह है कि एक बूथ ट्रांसजेंडर पुलिस की निगरानी में रहेगा। बस्तर संभाग में कुल 9.9 लाख पुुरुषों की तुलना में 10.4 लाख महिला मतदाता है।

बस्तर संभाग में इस तरह बढ़ा आंकड़ा

वर्ष  मतदान प्रतिशत

  • 1998  49.50 प्रतिशत
  • 2003 65.66 प्रतिशत
  • 2008 68.90 प्रतिशत
  • 2013 72.50 प्रतिशत
  • 2018 75.00 प्रतिशत

वर्ष 2018 में प्रमुख विधानसभा क्षेत्र में मतदान

विधानसभा क्षेत्र मतदान

  1. कांकेर 75.35 प्रतिशत
  2. केशकाल 77.76 प्रतिशत
  3. कोंडागांव 80.56 प्रतिशत
  4. नारायणपुर 71.14 प्रतिशत
  5. बस्तर 80.06 प्रतिशत
  6. जगदलपुर 77.89 प्रतिशत
  7. चित्रकोट 74.74 प्रतिशत
  8. दंतेवाड़ा 55.54 प्रतिशत
  9. बीजापुर 45.98 प्रतिशत
  10. चित्रकोट 54.59 प्रतिशत