छत्तीसगढ़

IND vs ENG: विराट कोहली शून्य पर हुए आउट, फिर भी सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी…

.

नई दिल्ली। भारत ने लखनऊ के इकाना में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड को 100 रन से मात देकर सेमीफाइनल की सीट लगभग पक्की कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन का स्कोर बनाया था। तेज गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड मात्र 129 रन ही बना सका। शमी ने चार विकेट लिए। इस मैच में कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय दर्शकों को विराट कोहली के बल्ले से 49वां शतक का इतंजार था, लेकिन शतक बनना तो बहुत की बात विराट कोहली अपना खाता तक नहीं खोल पाए। विराट कोहली ने 9 गेंद का सामना करते हुए बिना एक भी रन बनाए पवेलियन लौट गए। कोहली अपने वर्ल्ड कप करियर में पहली बार शून्य पर आउट हुए। वहीं, शून्य पर आउट होने के मामले में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है।

विराट ने सचिन के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

दरअसल, विराट कोहली 513 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की 569 पारियों में 34वीं बार शून्य पर आउट हुए। जबकि सचिन 664 मैचों की 782 पारी में 34 बार शू्न्य पर आउट हुए थे। इस लिस्ट में जहीर खान टॉप पर मौजूद हैं। जहीर खान 309 मैचों की 232 पारियों में 43 बार शून्य पर आउट हुए हैं। ईशांत शर्मा दूसरे नंबर पर हैं, 199 मैचों की 173 पारियों में 40 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। हरभजन सिंह 37 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी

खिलाड़ीमैचशून्य पर हुए आउट
जहीर खान309  43
इशांत शर्मा   19940
हरभजन सिंह36737
अनिल कुंबले40335
विराट कोहली51334
सचिन तेंदुलकर66434

बात करें मैच की तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने तेज शुरुआत की। हालांकि, एक विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। रोहित ने 87 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव 49 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की पारी के दौरान बुमराह और शमी ने कहर बरपाया। शमी ने चार विकेट चटकाए तो बुमराह को तीन विकेट मिले।