नईदिल्ली : विराट कोहली आज (2 नवंबर) जब श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरेंगे तो उनकी नजर एक खास रिकॉर्ड में मास्टर-ब्लास्टर को पछाड़ने पर होगी. यह रिकॉर्ड सबसे ज्यादा बार एक कैलेंडर ईयर में एक हजार रन का आंकड़ा पार करने से जुड़ा हुआ है. अब तक सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली दोनों संयुक्त रूप से इस रिकॉर्ड पर अपना नाम दर्ज कराए हुए हैं. दोनों ही दिग्गजों ने 7-7 बार एक कैलेंडर ईयर में एक हजार रन बनाए हैं. आज इस मामले में विराट कोहली मास्टर ब्लास्टर सचिन से आगे निकल सकते हैं.
विराट इस साल वनडे क्रिकेट में 966 रन बना चुके हैं. वह एक हजार रन से महज 34 रन दूर हैं. जिस तरह विराट हर मुकाबले में रन बना रहे हैं, उसे देखते हुए लग रहा है कि आज वह इस साल अपने हजार वनडे रन का आंकड़ा पूरा कर लेंगे. ऐसा करते ही वह क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे शख्स होंगे जो वनडे क्रिकेट में आठ बार एक कैलेंडर ईयर में हजार रन पूरे करेंगे.
विराट ने कब-कब जमाए एक हजार रन?
साल 2011: 34 मैचों में 47.62 की औसत से 1381 रन (4 शतक और 8 अर्धशतक)
साल 2012: 17 मैचों में 68.40 की औसत से 1026 रन (5 शतक और 3 अर्धशतक)
साल 2013: 34 मैचों में 52.83 की औसत से 1268 रन (4 शतक और 7 अर्धशतक)
साल 2014: 21 मैचों में 58.55 की औसत से 1054 रन (4 शतक और 5 अर्धशतक)
साल 2017: 26 मैचों में 76.84 की औसत से 1460 रन (6 शतक और 7 अर्धशतक)
साल 2018: 14 मैचों में 133.55 की औसत से 1202 रन (6 शतक और 3 अर्धशतक)
साल 2019: 26 मैचों में 59.86 की औसत से 1377 रन (5 शतक और 7 अर्धशतक)
तीन साल लंबे अंतराल बाद बरसे रन
विराट कोहली साल 2020 से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे. पूरे तीन साल वह खराब दौर से गुजरे. इस दौर में ढाई साल तो वह क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगा पाए थे. उनके हाथ से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की कप्तानी भी चली गई थी. पिछले साल हुए एशिया कप 2022 के दौरान उन्होंने अपने फॉर्म में वापसी की और फिर इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक उनके बल्ले ने खूब रन बरसाए. पूरे तीन साल बाद वह एक कैलेंडर ईयर में हजार वनडे रन का आंकड़ा छुएंगे.