छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: आज पीएम मोदी और सीएम योगी करेंगे धुआंधार प्रचार, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का मजमा लगा रहेगा. भाजपा के स्टार प्रचारक पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे अलग-अलग जिलों में धुआंधार भाजपा का प्रचार प्रसार करेंगे.

पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10.40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
हेलीकॉप्टर से पीएम मोदी दुर्ग जायेंगे.
11.15 बजे दुर्ग में आमसभा को संबोधित करेंगे.
दोपहर 12.15 बजे दुर्ग हेलीपैड से रायपुर एयरपोर्ट लौटेंगे.
लगभग एक बजे रायपुर एयरपोर्ट से मध्य प्रदेश के लिए रवाना होंगे

सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 10.30 रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

सुबह 11.10 बजे अंतागढ़ पहुंचेंगे.

अंतागढ़ में आमसभा को संबोधित करेंगे.

12.10 बजे अंतागढ़ से रवाना होकर डोंगरगांव जाएंगे.

12.40 बजे डोंगरगांव में आमसभा में चुनावी हुंकार भरेंगे.

फिर दोपहर 2 बजे पंडरिया जायेंगे.

पंडरिया में भी सीएम योगी आमसभा करेंगे.

दोपहर 3 बजे पंडरिया से कवर्धा रवाना होंगे.

3.30 बजे कवर्धा में रोड शो करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कवर्धा से शाम 5.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट लौटेंगे.

शाम 6 बजे बिरगांव में सभा और रोड शो करेंगे.

रात 8 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में योगी आदित्यनाथ आराम करेंगे.

5 नवंबर को फिर कई विधानसभाओं में धुआंधार प्रचार करेंगे योगी आदित्यनाथ.

सीएम योगी लगभग 10 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

सुबह 11 बजे बीजापुर में आमसभा को संबोधित करेंगे.

12.30 बजे बस्तर पहुंचकर आमसभा करेंगे.

योगी आदित्यनाथ 2.10 बजे राजनांदगांव में सभा और रोड शो करेंगे.

शाम 4.30 बजे भाटापारा में सभा और रोड शो करेंगे.

शाम 6.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.