छत्तीसगढ़

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के लिए घातक साबित हो सकता है ये भारतीय बल्लेबाज, कोलकाता में होना है मुकाबला

नईदिल्ली : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रविवार को मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इस विश्व कप में अभी तक सारे मैच जीते हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने 7 में से 6 मैच जीते हैं. अब इन दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. दक्षिण अफ्रीका के लिए विराट कोहली घातक साबित हो सकते हैं. कोहली ने अभी तक उसके खिलाफ वनडे फॉर्मेट में अच्छा परफॉर्म किया है. कोहली ने 4 शतक लगाए हैं.

कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अभी तक 30 मैचों में 1403 रन बनाए हैं. इस दौरान 4 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 160 रन रहा है. इस मामले में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. सचिन ने 57 मैचों में 2001 रन बनाए हैं. वे 5 शतक और 8 अर्धशतक लगा चुके हैं. सौरव गांगुली 1313 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. 

रोहित शर्मा भी कोलकाता में अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. रोहित ने 25 मैचों में 766 रन बनाए हैं. इस दौरान 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. अगर दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक वनडे मैचों के आंकड़ें देखें तो इसमें अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी नजर आता है. भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 90 वनडे खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने सिर्फ 37 मैच जीते हैं. जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 50 मैचों में जीत दर्ज की है. 

गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी वनडे मैच अक्टूबर 2022 में खेला गया था. इसे टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया था. दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली में 99 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. इसके जवाब में भारत ने 19.1 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था. अब लंबे वक्त के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच खेला जाएगा.