छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: पहले चरण में इन सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला, जनता कल करेगी फैसला

 रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 7 नवंबर को प्रदेश में चुनाव कराए जाएंगे। इसके तहत छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित संभाग बस्तर की 12 सीटों और दुर्ग संभाग के नक्सल प्रभावित जिले राजनांदगांव, कवर्धा और खैरागढ़ की विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण में प्रदेश की कुल 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर रखी है। इसके बाद 17 नवंबर को प्रदेश की कुल 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। 

पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस के ये प्रत्याशी होंगे आमने-सामने- 

1. बस्तर से बीजेपी प्रत्याशी मनीराम कश्यप के सामने कांग्रेस प्रत्याशी लखेश्वर बघेल होंगे 

मनीराम कश्यप लखेश्वर बघेल
उम्र- 48उम्र- 64
शिक्षा- बीएशिक्षा- बीए
करियर -पहली बार चुनावी मैदान में, 3 बार जिला पंचायत सदस्य और उपाध्यक्ष रह चुके हैं।करियर -दो बार विधायक रह चुके हैं। पिछला चुनाव बड़े अंतर से जीते
कुल मतदाता167635
पुरुष81184
महिला86449
ट्रांसजेंडर 
सीट
2  
अनुसूचित जनजाति

2. जगदलपुर से बीजेपी प्रत्याशी किरण सिंहदेव के सामने कांग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल   

किरण सिंहदेवजतिन जायसवाल
उम्र- 60उम्र- 55
शिक्षा- एलएलबीशिक्षा- ग्रेजुएट
करियर – पूर्व महापौर, पहली बार चुनाव लड़ रहे।करियर -पूर्व शहर जिला अध्यक्ष, पूर्व महापौर 
 
कुल मतदाता   205953
पुरुष 98778
महिला  107144
ट्रांसजेंडर31
सीटअनारक्षित
सीट का गणिततीन बार बीजेपी जीती, एक बार कांग्रेस जीती 

पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस के ये प्रत्याशी होंगे आमने-सामने- 

  • नारायणपुर से बीजेपी प्रत्याशी केदार कश्यप के सामने कांग्रेस प्रत्याशी चंदन कश्यप
  • कांकेर से बीजेपी प्रत्याशी आशाराम नेताम के सामने कांग्रेस प्रत्याशी शंकर ध्रुव
  • कोंडागांव से बीजेपी प्रत्याशी लता उसेंडी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी मोहनलाल मरकाम
  • केशकाल से बीजेपी प्रत्याशी नीलकंठ टेकाम के सामने कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम
  • दंतेवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी चेतराम अरामी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी चविंद्रा महेंद्र कर्मा
  • अंतागढ़ से बीजेपी प्रत्याशी विक्रम उसेंडी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी रुप सिंह पोटाई
  • भानुप्रतापपुर से बीजेपी प्रत्याशी गौतम उईके के सामने कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी
  • कोंटा से बीजेपी प्रत्याशी सोयम मुका के सामने कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा
  • चित्रकोट से बीजेपी प्रत्याशी विनायक गोयल के सामने कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज, वर्तमान बस्तर सांसद
  • बीजापुर से बीजेपी प्रत्याशी महेश गागड़ा के सामने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मंडावी
  • मोहला-मानपुर से बीजेपी प्रत्याशी संजीव साहा के सामने कांग्रेस प्रत्याशी  इंद्र शाह मंडावी
  • खुज्जी से बीजेपी प्रत्याशी गीता घासी साहू के सामने कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू
  • पंडरिया से बीजेपी प्रत्याशी भावना बोहरा के सामने कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी 
  • खैरागढ़ से बीजेपी प्रत्याशी विक्रांत सिंह के सामने कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा   
  • राजनांदगांव से बीजेपी प्रत्याशी रमन सिंह के सामने कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन
  • डोंगरगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी विनोद खांडेकर के सामने कांग्रेस प्रत्याशी हर्षिता स्वामी बघेल
  • डोंगरगांव से बीजेपी प्रत्याशी भरतलाल वर्मा के सामने कांग्रेस प्रत्याशी दिलेश्वर साहू
  • कवर्धा से बीजेपी प्रत्याशी विजय शर्मा के सामने कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर, वर्तमान मंत्री

फैक्ट फाइल

  • प्रथम चरण में कुल मतदाता- 40 लाख 78 हजार 681 
  • पुरुष मतदाता- 19 लाख 93 हजार 937 
  • महिला मतदाता- 20 लाख 84 हजार 675 
  • तृतीय लिंग मतदाता- 69 
  • कुल मतदान केंद्र -5304 
  • संगवारी मतदान केंद्र- 200                  

20 सीटों पर मतदान का अलग-अलग समय
पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान का समय अलग-अलग है। प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से दस विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक और दस विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।  

10 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान
पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। 

10 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे  तक मतदान
मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे।   

40 लाख 78 हजार मतदाता करेंगे 223 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला 
इस बार के चुनाव में प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जिनमें 198 पुरुष और  25 महिला शामिल हैं। राज्य में प्रथम चरण में मतदान वाले अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8 , कोंटा में 8, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 9, कवर्धा में 16 तथा पंडरिया में 14 अभ्यर्थी निर्वाचन में भाग ले रहे हैं।