नईदिल्ली : बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की. हालांकि टूर्नामेंट से एलिमिनेट होने के बांग्लादेश को दूसरी जीत नसीब हुई. टीम की इस जीत में कप्तान शाकिब अल हसन ने गेंद और बल्ले से अहम योगदान दिया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया. हालांकि शाकिब श्रीलंका को हराकर और प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद भी खुश नहीं दिखे.
मैच के बाद शाकिब ने बताया कि टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के की वजह से निराश हैं. बांग्लादेशी कप्तान ने कहा, “वो दोनों अहम खिलाड़ी हैं (कुसल और समाराविक्रमा), भाग्यशाली रहा जो उनके विकेट मिले. पिच में गेंदबाज़ों के लिए ज़्यादा कुछ नहीं था, हमने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की. दोनों ही स्पिनर्स ने अच्छी गेंदबाज़ी की. गेंदबाज़ी हमें और मैच जिताती. तेज़ गेंदबाज़ वर्ल्ड कप में अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं. हम आपकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके, लेकिन हम जानते हैं कि हम वापसी कर सकते हैं क्योंकि हमारे पास वो मानसिकता है.”
उन्होंने आगे कहा, “हम विश्वास करते रहे और हम वापसी करते रहे, जिसका आज फायदा मिला. मैदान के एरिया ने हमारी मदद की. बाउंड्री छोटी थी और गेंद में बहुत तेज़ी थी, इसलिए मुझे सिर्फ तेज़ी का इस्तेमाल करना था.” इसके अलावा शाकिब ने इस बात का जवाब दिया कि अच्छी परफॉर्मेंस देर में आती है? उन्होंने कहा, “मैं इससे सहमत हूं, हम निरंतर नहीं रहे, जो निराशा है.”
गेंद और बल्ले से किया कमाल
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 10 ओवर में 5.70 की इकॉनमी से 57 रन खर्चे. इसके बाद बैटिंग में उन्होंने कमाल करते हुए 65 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इस दौरान शाकिब का स्ट्राइक रेट 126.15 का रहा.