मुंबई। विश्व कप 2023 में शीर्ष तीन टीमें तय हो चुकी हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत का शीर्ष पर रहकर लीग राउंड को खत्म करना तय माना जा रहा है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे और तीसरे स्थान के लिए जंग होगी। हालांकि, दूसरे या तीसरे स्थान पर जो भी टीम रहे, सेमीफाइनल मुकाबला इन दोनों के बीच खेला जाना तय है।
ऐतिहासिक पारी के दौरान ग्लेन मैक्सवेल
प्लेइंग कंडीशंस के मुताबिक, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम तीसरे स्थान की टीम से और पहले स्थान पर रहने वाली टीम चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी। हालांकि, चौथी टीम अब तक तय नहीं हो सकी है। चौथे स्थान के लिए अब न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जंग है। तीनों ही टीमों के आठ-आठ अंक हैं। तीनों ही टीमों को आखिरी लीग मैच खेलना है। न्यूजीलैंड का सामना श्रीलंका से, पाकिस्तान का सामना इंग्लैंड से और अफगानिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। तीनों ही टीमें अगर जीतने में कामयाब रहती हैं तो नेट रन रेट का खेल होगा। फिलहाल न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +0.398 है, जबकि पाकिस्तान का नेट रन रेट +0.036 है। अफगानिस्तान का नेट रन रेट -0.338 है।
आइए जानते हैं कि इन तीन टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के क्या समीकरण हैं-
1. न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड का लीग राउंड का आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ है। श्रीलंकाई टीम खराब फॉर्म में है और कीवियों को इस मैच को जीतने के लिए पसंदीदा माना जा रहा है। न्यूजीलैंड ने पिछले चार मैच गंवाए हैं और इसी का उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है। अगर न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका को हरा देती है और पाकिस्तान और अफगानिस्तान अपने-अपने आखिरी मैच हार जाएं या ये मैच बारिश से धुल जाएं तो कीवी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी और भारत से अंतिम चार में भिड़ेगी।
बाकी दोनों की तुलना में कीवियों का नेट रन रेट भी बेहतर है। अगर तीनों ही टीमें जीतती हैं तो फिर नेट रन रेट का खेल आएगा। ऐसे में बेहतर नेट रन रेट वाली टीम क्वालिफाई करेगी। श्रीलंका के खिलाफ एक बड़ी जीत भी उनकी राह आसान कर देगी, क्योंकि बाकी दोनों टीमों को फिर न्यूजीलैंड के नेट रन रेट को पीछे छोड़ने के लिए न्यूजीलैंड से भी बेहतर अंतर से जीत हासिल करनी होगी। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मैच नौ नवंबर को बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में है। हालांकि, बंगलूरू का मौसम कीवी फैंस के लिए परेशानी का सबब होगा। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार नौ नवंबर को वहां 90 प्रतिशत बारिश की संभावना है। अगर मैच नहीं होता है तो यह कीवी फैंस के लिए बुरी खबर होगी।
2. पाकिस्तान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद सभी ने पाकिस्तान को विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ से बाहर कर दिया था। हालांकि, एक बार फिर ‘कुदरत का निजाम’ उन पर मेहरबान हुआ और वह सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पसंदीदा माने जा रहे हैं। श्रीलंका अगर न्यूजीलैंड को हरा देता या ये मैच बारिश से धुल जाता है, साथ ही दक्षिण अफ्रीका अफगानिस्तान को हरा देता है या ये मैच भी बारिश से धुल जाता है और पाकिस्तान इंग्लैंड को हराने में कामयाब रहता है तो बाबर आजम एंड कंपनी आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
न्यूजीलैंड के जीतने पर नेट रन रेट का खेल आएगा और पाकिस्तान को अपना नेट रन रेट कीवियों से बेहतर करना होगा। पाकिस्तान के लिए एक तरह से इक्वेशन साफ होगा क्योंकि उन्हें न्यूजीलैंड-श्रीलंका मैच के बाद खेलना है। ऐसे में कितने ओवर, कितने विकेट या कितने रन से उन्हें जीतना है, यह बात साफ होगी। जिस तरह की टीम पाकिस्तान है और जिस तरह के फॉर्म में इंग्लैंड की टीम है, कुदरत का निजाम एक बार फिर काम कर जाए, कह नहीं सकते। अगर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है तो उनका सामना भारत से कोलकाता में होगा। फैंस तो फिलहाल यही चाहते होंगे। पाकिस्तान का इंग्लैंड से मुकाबला 11 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में है।
3. अफगानिस्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले अफगानिस्तान ने पांच में से चार मैच जीते थे और लग रहा था कि यह टीम चमत्कार कर सकती है। बाकी दोनों की अपेक्षा अफगानिस्तान की टीम का नेट रन रेट सबसे कम है। ऐसे में सिर्फ दक्षिण अफ्रीका पर जीत से वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएंगे। अगर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान अपने-अपने मैच हार जाते हैं या इनका मैच बारिश से धुल जाता है और अफगानिस्तान की टीम जीत जाती है तो टीम आसानी से क्वालिफाई कर जाएगी।
कीवी और पाकिस्तान के जीतने पर अफगानिस्तान को दक्षिण अफ्रीका को भारी अंतर से हराना होगा ताकि उनका नेट रन रेट बाकी दो टीमों से बेहतर हो सके। तभी यह टीम अंतिम चार में पहुंचने में कामयाब हो पाएगी, जो कि बहुत मुश्किल नजर आ रहा है। अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका का मैच 10 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है।
4. नीदरलैंड
नीदरलैंड की टीम अभी तक आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है। अगर यह टीम इंग्लैंड और फिर भारत को बड़े अंतर से हराने में कामयाब होती है तो इसके आठ अंक हो जाएंगे। ऐसे में उसे मनाना होगा कि न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान तीनों अपने-अपने मुकाबले बड़े अंतर से हारें। जिससे उनका नेट रन रेट बाकियों से बेहतर हो। इसी स्थिति में टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। अन्य कोई चांसेस नहीं हैं। नीदरलैंड का इंग्लैंड से मुकाबला आज जारी है, जबकि भारत से उसे 12 नवंबर को बंगलूरू के चिन्नास्वामी में भिड़ना है।
न्यूजीलैंड-पाकिस्तान का नेट रन रेट भी बराबर रहा तो क्या होगा?
धर्मशाला स्टेडियम में बारिश, पिचों को किया कवर
राउंड रॉबिन स्टेज में बारिश या किसी और कारण से मुकाबला रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। लीग स्टेज में अगर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के अंकों के साथ-साथ नेट रन रेट भी बराबर रहता है तो फिर इस स्टेज के दौरान दोनों के बीच हुए मुकाबले को जीतने वाली टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया था, तो अंक के साथ-साथ नेट रन रेट बराबर रहने पर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी।