छत्तीसगढ़

Sara Tendulkar: रश्मिका-कटरीना के बाद सारा तेंदुलकर हुईं ‘डीपफेक’ का शिकार, शुभमन गिल के साथ तस्वीर वायरल

Sara Tendulkar deepfake picture with Shubman Gill goes viral After Rashmika Mandanna katrina kaif

नई दिल्ली। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर डीपफेक का शिकार हो गई हैं। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लोग किसी सेलिब्रिटी की तस्वीर या वीडियो के साथ छेड़छाड़ करते हैं और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दे रहे हैं। सारा भी इससे नहीं बच पाई हैं।

Sara Tendulkar deepfake picture with Shubman Gill goes viral After Rashmika Mandanna katrina kaif

अर्जुन तेंदुलकर, सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल – फोटो : सोशल मीडिया 

सारा की एक फेक तस्वीर भारत के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ वायरल हो गई है। सारा और अर्जुन तेंदुलकर के ओरिजिनल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई। अर्जुन के स्थान पर शुभमन की तस्वीर लगाई गई। सारा से पहले अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और कटरीना कैफ डीपफेक का शिकार हो चुकी हैं।

Sara Tendulkar deepfake picture with Shubman Gill goes viral After Rashmika Mandanna katrina kaif

सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल – फोटो : सोशल मीडिया 

सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपने प्रशंसकों के लिए फोटो-वीडियो शेयर करती हैं। सारा की एक पुरानी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई। अर्जुन की जगह सारा के कथित ब्वॉयफ्रेंड शुभमन गिल का चेहरा लगाया गया है। ऐसा कहा जाता है कि शुभमन और सारा एक-दूसरे को डेट करते हैं, लेकिन इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है।

Sara Tendulkar deepfake picture with Shubman Gill goes viral After Rashmika Mandanna katrina kaif

शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर – फोटो : सोशल मीडिया 

क्या होता है डीपफेक?
डीपफेक वीडियो और वीडियो दोनों रूप में हो सकता है। इसे एक स्पेशल मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके बनाया जाता है जिसे डीप लर्निंग कहा जाता है। डीप लर्निंग में कंप्यूटर को दो वीडियोज या फोटो दिए जाते हैं जिन्हें देखकर वह खुद ही दोनों वीडियो या फोटो को एक ही जैसा बनाता है। यह ठीक उसी तरह है जैसे बच्चा किसी चीज की नकल करता है। इस तरह के फोटो वीडियोज में हिडेन लेयर्स होते हैं जिन्हें सिर्फ एडिटिंग सॉफ्टवेयर से ही देखा जाता है। एक लाइन में कहें तो डीपफेक, रियल इमेज-वीडियोज को बेहतर रियल फेक फोटो-वीडियोज में बदलने की एक प्रक्रिया है। डीपफेक फोटो-वीडियोज फेक होते हुए भी रियल नजर आते हैं।