छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: प्रदेश में 88 दागी लड़ रहे चुनाव, कांग्रेस के 10, बीजेपी के 10, जेसीसीजे के 11 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले

रायपुर। छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों में 958 प्रत्याशी मैदान में है। इनमें से लगभग 88 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज है। यह जानकारी प्रत्याशियों के शपथ पत्र में सामने आई है। इनमें से कांग्रेस 10, बीजेपी 10, आम आदमी पार्टी 10, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) 11, बहुजन समाज पार्टी 02, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 04, समेत अन्य पार्टियों के और निर्दलीय 17 प्रत्याशी शामिल है।

इनके विरुद्ध धन संशोधन निवारण अधिनियम, बदनाम करने, धोखाधड़ी, आईटी एक्ट, बलवा, मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा, प्रॉपर्टी विवाद, धोखाधड़ी समेत अन्य मामलों में केस दर्ज हैं। कई उम्मीदवारों ने अपने विरुद्ध आरोप तय होने की जानकारी भी दी है। कुछ उम्मीदवारों के विरुद्ध कोर्ट में चालान भी पेश हो चुके हैं।

चुनाव में किस्मत आजमाने वाले प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग में शपथ पत्र दिया है। शपथ पत्र में इन सभी प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति, आपराधिक रिकॉर्ड, सोना चांदी की जानकारी भी दी है। आपराधिक रिकॉर्ड देने वालों में कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता भी शामिल है।

कांग्रेस नेता भूपेश बघेल, देवेंद्र यादव, जयसिंह अग्रवाल, शैलेश पांडेय और अटल श्रीवास्तव शामिल हैं। इसी तरह से बीजेपी से ओपी चौधरी, दयाल दास बघेल, बृजमोहन अग्रवाल और शकुंतला पोर्ते जैसे नेताओं का नाम भी शामिल हैं।

राजनीतिक दलवार उम्मीदवारों पर दर्ज अपराध

क्रमांकपार्टीदर्ज केस
1.कांग्रेस10
2.बीजेपी10
3.जेसीसीजे11
4.आम आदमी पार्टी10
5.गोंडवाना गणतंत्र पार्टी04
6.जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी06
7.गणा सुरक्षा पार्टी01
8.बहुजन समाज पार्टी02
9.लोक जनशक्ति पार्टी01
10.बलिराजा पार्टी01
11.कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया01
12.समाजवादी पार्टी01
13.छत्तीसगढ़ समाज पार्टी01
14.छत्तीसगढ़ महतारी पार्टी01
15.निर्दलीय17