नईदिल्ली : यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 का विजेता एल्विश यादव रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में पुलिस का सहयोग नहीं कर रहा है। एल्विश यादव बुधवार शाम को दोबारा पूछताछ के लिए नहीं आया। नोएडा पुलिस देर रात तक उसका इंतजार करती रही। पुलिस ने फोन पर एल्विश से संपर्क किया तो उसने तबीयत खराब होने की जानकारी दी। इसके बाद फिर फोन ही नहीं उठाया। वहीं मामले में गिरफ्तार सपेरे और राहुल समेत पांचों आरोपियों की 54 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) मिली है। आज से इन सभी आरोपियों से पूछताछ होगी।
रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में नोएडा पुलिस के नोटिस पर एल्विश यादव मंगलवार आधी रात को आया था। तीन घंटे की पूछताछ के बाद उसे दोबारा जांच के लिए बुधवार को बुलाया गया था। पुलिस के संपर्क करने पर उसने तबीयत खराब होने की बात कही। इसके बाद उसने पुलिस का फोन नहीं उठाया।
अब इस मामले में हरियाणवी गायक फाजिलपुरिया समेत कई लोगों के नाम सामने आए हैं। पुलिस ऐसे लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद कुलकर्णी ने बताया कि एल्विश यादव को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था। वह तबीयत खराब होने का हवाला दे रहा है। पुलिस प्रकरण की जांच कर साक्ष्य जुटा रही है।
फाजिलपुरिया से होगी पूछताछ
गले में सांप वाले एल्विश के वीडियो की जांच में फाजिलपुरिया का नाम आया था। एल्विश ने पूछताछ में भी फाजिलपुरिया के पार्टी में शामिल होने और वहीं पर वीडियो शूट कराने की बात सामने आई थी। नोएडा पुलिस फाजिलपुरिया की भूमिका की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि जल्द ही नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
सोशल मीडिया पर छाया रहा तबीयत खराब होने का मुद्दा
सोशल मीडिया पर भी एल्विश यादव की तबीयत खराब होने की खबरें चल रही हैं। बताया गया है कि एल्विश यादव के स्वास्थ्य की जांच अस्पताल में की गई है। नोएडा पुलिस भी अस्पताल की रिपोर्ट के बारे में पता लगा रही है। मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लोगों ने खूब कमेंट किए हैं।
बेंगलुरु या जयपुर में होगी विष की जांच
पुलिस ने चारो संपेरों के पास से नौ सांप के साथ साथ जहर भी बरामद किए थे। पुलिस जहर जांच करने के लिए अत्याधुनिक लैब में भेजेगी। बताया जा रहा है कि विष की जांच बेंगलुरु स्थित हॉकिंग इंस्टीट्यूट में कराई जा सकती है। वहीं जयपुर के एक लैब में भी विष की जांच कराने की बात चल रही है।
पांचों आरोपियों की 54 घंटे की पीसीआर मिली, आज से होगी पूछताछ
सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार सपेरे और राहुल समेत पांचों आरोपियों की 54 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) मिली है। सूरजपुर कोर्ट ने गुरुवार शाम को यह आदेश जारी किया है। रिमांड शुक्रवार सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी। इसके लिए पुलिस टीम बना दी गई है। गठित टीम सुबह 10:00 बजे से आरोपियों से पूछताछ शुरू कर देगी। पांचों आरोपियों से अलग-अलग टीम पूछताछ करेगी। जिसके बाद आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस रिमांड की अवधि में एल्विश को नोएडा बुलाकर आरोपियों के साथ आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी।