नई दिल्ली। विश्व कप 2023 धीरे-धीरे अपने अंजाम की ओर बढ़ रहा है। भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। चौथे स्थान के लिए न्यूजीलैंड का दावा सबसे मजबूत दिखाई पड़ रहा है। उसने गुरुवार को श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 171 रन बनाए थे और टीम ऑलआउट हो गई थी। जवाब में न्यूजीलैंड ने 23.2 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। इससे कीवी टीम का नेट रन रेट और भी बेहतर हो गया था।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम – फोटो : सोशल मीडिया
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए मुश्किल है समीकरण
उसने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए समीकरण बेहद मुश्किल कर दिए। खासतौर पर पाकिस्तान के लिए उस कठिन समीकरण को हासिल करना बेहद मुश्किल है। ऐसा माना जा रहा है कि बाबर आजम की टीम लगभग इस विश्व कप से बाहर हो चुकी है। इसी क्रम में फैंस पाकिस्तानी टीम को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, मुल्तान के सुल्तान के नाम से मशहूर भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान टीम पर तंज कसा है।
वीरेंद्र सहवाग – फोटो : सोशल मीडिया
सहवाग ने क्या कहा?
सहवाग ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें बाय-बाय पाकिस्तान लिखा है। इसके कैप्शन में वीरू ने लिखा- पाकिस्तान जिंदाभाग! बस यहीं तक था जो था। उम्मीद करता हूं कि आपको हमारी मेहमाननवाजी और बिरयानी पसंद आई होगी। घर वापसी के लिए सुरक्षित उड़ान हो ऐसी कामना है। बाय-बाय पाकिस्तान!
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – फोटो : सोशल मीडिया
बिरयानी की वजह से चर्चा में पाकिस्तान की टीम
दरअसल, पाकिस्तान की टीम इस विश्व कप में अपने खेल से ज्यादा बिरयानी की वजह से चर्चा में रही है। कप्तान बाबर आजम जब भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए हैं तो उनसे भारतीय बिरयानी को लेकर सवाल जरूर पूछे गए हैं। हैदराबाद में जब टीम थी तो वहां की बिरयानी को लेकर सवाल पूछे गए थे। इतना ही नहीं जब पाकिस्तान की टीम कोलकाता गई थी तो वहां उन्होंने ऑनलाइन ऑर्डर कर बिरयानी मंगवाई थी। लगातार कुछ मैच हारने पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने टीम की फिटनेस पर सवाल उठाए थे और उनके खानपान पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि ऐसा लगता है पाकिस्तानी खिलाड़ी आठ-आठ किलो मीट खा रहे हैं।
बाबर और फखर – फोटो : सोशल मीडिया
क्या हैं पाकिस्तान के लिए समीकरण?
हालांकि, पाकिस्तान की टीम अभी पूरी तरह विश्व कप से बाहर नहीं हुई है। श्रीलंका पर जीत के बाद न्यूजीलैंड के नौ मैचों में 10 अंक हो गए हैं। उसका नेट रनरेट +0.743 हो गया है। वहीं, आठ मैचों में चार जीत के साथ पाकिस्तान पांचवें स्थान पर है। उसके आठ अंक हैं। पाकिस्तान का नेट रनरेट +0.036 है। अफगानिस्तान ने भी आठ मैच में चार जीते हैं। उसके खाते में आठ अंक हैं। अफगानिस्तान का नेट रनरेट -0.338 है। पाकिस्तान की टीम अगर इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करती है तो उसे मैच को 287 या इससे ज्यादा रन के अंतर से जीतना होगा।
वहीं, अगर दूसरी पारी में पाकिस्तान को बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो उसे इंग्लैंड द्वारा मिले किसी भी लक्ष्य को 16 गेंद में हासिल करना होगा। अफगानिस्तान की टीम का नेट रनरेट पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से काफी खराब है। अगर उसे सेमीफाइनल में पहुंचना है तो सबसे पहले शुक्रवार (10 नवंबर) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 438 रन के अंतर से जीत हासिल करनी होगी। यह एक तरह से अंसभव काम है।
उदाहरण:
- पाकिस्तान अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बनाता है तो उसे इंग्लैंड को 13 रन पर ऑलआउट करना होगा। ऐसे में वह 287 रन से जीतेगा।
- पाकिस्तान अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए 350 रन बनाना है तो उसे इंग्लैंड की टीम को 63 रन पर समेटना होगा। वह 287 रन से जीत जाएगा।
- पाकिस्तान अगर 400 रन बनाता है तो उसे इंग्लैंड को 112 रन पर ऑलआउट करना होगा। वह 288 रन से जीत जाएगा।
- पाकिस्तान की टीम बाद में बल्लेबाजी करती है तो 2.4 ओवर में उसे लक्ष्य हासिल करना होगा।