छत्तीसगढ़

कोरबा- गेवरा रोड के बीच ऑटोमेटिक सिग्नल शुरू, अब चांपा तक एक के पीछे एक चलेंगी ट्रेनें

कोरबा। कोरबा से गेवरा रोड तक 8 किलोमीटर रेलवे लाइन में ऑटोमेटिक ​सिग्नलिंग सिस्टम का काम पूरा हो चुका है। इस काम के पूरा होते ही बिलासपुर डिवीजन की सबसे महत्वपूर्ण रेलवे लाइन चांपा-गेवरारोड के बीच 45 किलोमीटर में अब हर 100 मीटर में एक के पीछे एक ट्रेनें चल सकेंगी। 8 किलोमीटर का सेक्शन पूरा होने के बाद संपूर्ण एसईसीआर जोन में 383 किलोमीटर का सेक्शन आटोमैटिक सिग्नल सिस्टम से लैस हो चुका है। इससे आने वाले समय में ट्रेनों के परिचालन में काफी सहूलियत होगी।