नईदिल्ली : भारत और नीदरलैंड्स के बीच विश्व कप 2023 का 45वां मैच बैंगलुरु में खेला जाएगा. रविवार को खेले जाने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार है. यह सेमीफाइनल से पहले इस विश्व कप का आखिरी मुकाबला होगा. भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस बार दमदार प्रदर्शन किया है. अब उनके पास क्रिस गेल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका भी है. रोहित विश्व कप के सिक्सर किंग बन सकते हैं.
दरअसल एक विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड गेल के नाम दर्ज है. गेल ने वनडे विश्व कप 2015 में 26 छक्के लगाए थे. वहीं दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल हैं. रोहित को गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पांच छक्कों की जरूरत है. वे इस बार विश्व कप में 22 छक्के लगा चुके हैं. मैक्सवेल ने भी इस बार अभी तक 22 छक्के लगाए हैं. इस मामले में मॉर्गन भी दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 2019 में 22 छक्के लगाए थे. क्विंटन डी कॉक तीसरे नंबर पर हैं. वे इस बार 21 छक्के लगा चुके हैं.
अगर रोहित शर्मा के विश्व कप 2023 के अब तक के प्रदर्शन को देखें तो वह प्रभावी रहा है. रोहित ने 8 मैचों में 442 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 50 चौके और 22 छक्के लगाए हैं. रोहित ने एक शतक औ दो अर्धशतक भी लगाए हैं. वे फिलहाल इस बार सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे नंबर पर हैं.
गौरतलब है कि भारत ने अभी तक 8 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. अब वह पहला सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी. नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच के बाद टीम इंडिया मुंबई में सेमीफाइनल खेलेगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.