छत्तीसगढ़

वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारतीय क्रिकेटर ने अचानक लिया संन्‍यास, MS धोनी से हासिल की थी डेब्‍यू कैप

नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेटर गुरकीरत सिंह मान ने शुक्रवार को अंतरराष्‍ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा कर दी है। 33 साल के गुरकीरत सिंह ने तीन वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया। इसके अलावा उन्‍होंने आईपीएल में 40 से ज्‍यादा मैच खेले।

गुरकीरत सिंह मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये संन्‍यास की घोषणा की। गुरकीरत सिंह मान ने आठ फोटो शेयर किए और इसके साथ कैप्‍शन लिखा, जिसके बाद उन्‍हें कई क्रिकेटर्स ने अगली पारी के लिए शुभकामनाएं दी।

आज मेरी शानदार क्रिकेट यात्रा का अंत हुआ। भारत का प्रतिनिधित्‍व करना मेरे लिए सम्‍मान की बात रही। मेरा दिल आभार से भरा हुआ है क्‍योंकि मुझे परिवार, दोस्‍तों, कोच और अपने साथी खिलाड़‍ियों का समर्थन मिला। आप सभी ने मेरे करियर में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। मैं बीसीसीआई और पीसीए का भी धन्‍यवाद देना चाहता हूं, जिन्‍होंने निरंतर समर्थन दिया, मार्गदर्शन किया और प्रोत्‍साहित किया। अगले अध्‍याय की तरफ अग्रसर I

33 साल के गुरकीरत सिंह मान ने 2016 में भारत के लिए तीन वनडे मैच खेले। उन्‍होंने इस दौरान 13 गेंदों का सामना किया और 60 गेंदें डाली। वैसे, घरेलू क्रिकेट में गुरकीरत सिंह मान का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्‍होंने ट्राई-सीरीज के फाइनल में भारत ए को ऑस्‍ट्रेलिया ए पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

2015 में गुरकीरत सिंह मान का चयन भारतीय टेस्‍ट टीम में भी हुआ था, लेकिन तब उन्‍हें डेब्‍यू करने का सौभाग्‍य प्राप्‍त नहीं हुआ था। बहरहाल, गुरकीरत सिंह मान आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस का हिस्‍सा थे, जिसने खिताब जीता था। हालांकि, चैंपियन टीम के सदस्‍य होने के बावजूद गुरकीरत को सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। वैसे, गुरकीरत सिंह मान ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्‍स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्‍स) के लिए 41 आईपीएल मैच खेले।