नईदिल्ली : आज कोलकाता के इडेन गार्डेन्स में इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 337 रनों का स्कोर बनाया. लेकिन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने फिर निराश किया. दरअसल, जोस बटलर को अच्छी शुरूआत मिली. जोस बटलर ने 18 गेंदों पर 27 रन बनाए, लेकिन अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. इस वर्ल्ड कप में जोस बटलर का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. जोस बटलर लगातार संघर्ष करते नजर आए हैं.
भारतीय मैदानों पर वनडे मैचों में बदतर है जोस बटलर का रिकॉर्ड
आंकड़े बताते हैं कि वनडे फॉर्मेट में भारतीय सरजमीं पर जोस बटलर लगातार संघर्ष करते रहे हैं. भारतीय सरजमीं पर सबसे खराब एवरेज वाले बल्लेबाजों में जोस बटलर का नाम शामिल है. टॉप-7 बल्लेबाज, जिसके एवरेज भारतीय सरजमीं पर सबसे बदतर हैं, उन खिलाड़ियों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर हैं. भारतीय सरजमीं पर वनडे मैचों में जोस बटलर महज 13.81 की एवरेज से रन बना सके हैं. हालांकि. इस फेहरिस्त में जिम्बाव्बे के गुय विटट्ल टॉप पर हैं. गुय विट्टल का एवरेज सबसे बदतर है. गुय विट्टल ने भारतीय सरजमीं पर वनडे फॉर्मेट में 13.52 की एवरेज से रन बनाए.
भारतीय सरजमीं पर खामोश रहा है इन दिग्गजों का बल्ला…
वहीं, इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अजीत अगरकर हैं. भारतीय सरजमीं पर वनडे मैचों में अजीत अगरकर ने 15.66 की एवरेज से रन बनाए. इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिनटॉप फेहरिस्त में चौथे नंबर पर हैं. इस खिलाड़ी ने महज 20.16 की एवरेज से रन बटोरे. इसके बाद अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी पांचवें नंबर पर हैं. मोहम्मद नबी ने भारतीय सरजमीं पर वनडे मैचों में 23.38 की एवरेज से रन बनाए हैं.