चेन्नई : सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय समयानुसार के बाद पटाखे फोड़ने को लेकर तमिलनाडु पुलिस ने मामले दर्ज किए है। चेन्नई पुलिस ने कहा, दीपावली पर 581 मामले दर्ज किए गए। जिनमें से सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय समय के बाद पटाखे फोड़ने को लेकर 581 मामले दर्ज किए गए हैं। बता दें सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे फोड़ने के लिए दो घंटे नियत किए हुए थे, जिन्हें दो भागों में बांटा गया था। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुबह 6 से 7 और शाम 7 से 8 बजे समय तय किए गए थे। लेकिन लोगों द्वारा तय समय से हटकर भी पटाखे फोड़े गए। जिसके बाद उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए।
पुलिस कमिश्नर संदीप राय राठौर द्वारा जारी बयान में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने पर 554 मामले दर्ज किए गए। साथ ही पटाखों की दुकानों पर कानून का उल्लंघन होने पर 8 मामले दर्ज किए गए। वहीं ज्यादा ध्वनि वाले पटाखों को फोड़ने के खिलाफ 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।