नई दिल्ली। भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 के 45वें और लीग स्टेज के आखिरी मैच में नीदरलैंड्स को 160 रन से हराया। दिवाली के दिन टीम इंडिया ने फैंस को जीत का तोहफा दिया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी से कमाल दिखाया और इस विश्व कप की लगातार 9वीं जीत मिली।
मैच में पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 410 रन बनाए। इसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 47.4 ओवर में 250 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही भारत के 18 अंक हो गए है और वह अंक तालिका में शीर्ष रहा।मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके और इस दौरान उन्होंने भारत के महान लेग स्पिनर और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का 27 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया।
दरअसल, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 9 ओवर में कुल 49 रन के साथ 2 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने विश्व कप में एक बड़ा कारनामा किया। रवींद्र जडेजा विश्व कप के किसी संस्करण में सर्वाधिक (16) विकेट लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर बन गए हैं।
उन्होंने इस दौरान पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले को पछाड़ा, जिन्होंने 1996 विश्व कप में कुल 15 विकेट चटकाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर युवराज सिंह का नाम है, जिन्होंने साल 2011 विश्व कप में कुल 15 विकेट झटके थे।
एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर
16 – रवींद्र जड़ेजा (2023)
15 – अनिल कुंबले (1996)
15 – युवराज सिंह (2011)
14-कुलदीप यादव (2023)
14 – मनिंदर सिंह (1987)
अगर बात करें रवींद्र जडेजा के वनडे करियर की तो बता दें कि जडेजा ने कुल 195 वनडे मैच खेलते हुए 2747 रन और कुल 220 विकेट झटके हैं। उनका इस दौरान बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/33 का रहा है।