नईदिल्ली : बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होगी. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. ऐसा माना जा रहा है कि इस मैदान पर टॉस अहम भूमिका निभा सकता है. दरअसल, वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी आसान रहती है. इस पिच पर बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट लगाते हैं. लेकिन गेंदबाजों के लिए चुनौती आसान नहीं होगी.
वानखेड़े में बल्लेबाजों की होगी बल्ले-बल्ले….
हालांकि, इस मैदान पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन इसके बाद गेंदबाजों के लिए चुनौती बढ़ जाती है. खासकर, वानखेड़े की छोटी ब्राउंड्री के कारण स्पिनरों के लिए मुश्किल चुनौती रहती है. इस मैदान आईपीएल मैचों में ज्यादातर कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं, यानि टीमें रनों की पीछा करना चाहती है, लेकिन वनडे फॉर्मेट में बल्बेबाजों के अलावा गेंदबाजों के पास विकेट चटकाने का मौका होता है, गेंदबाज अगर अच्छी लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी करते हैं तो बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें आती हैं.
सेमीफाइनल में डरावने हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा के आंकड़े!
वहीं, इस बड़े मुकाबले में भारतीय फैंस की निगाहें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों पर रहेंगी. लेकिन विराट कोहली के आंकड़े वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में फैंस के लिए शुभ संकेत नहीं हैं. दरअसल, विराट कोहली चौथी बार वनडे वर्ल्ड कर सेमीफाइनल में खेलेंगे, यानि अब तक 3 बार सेमीफाइनल में विराट कोहली खेल चुके हैं, लेकिन यह दिग्गज बल्लेबाज महज 11 रन बना सका है. रोहित शर्मा पहली बार 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेले. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में रोहित शर्मा ने 48 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली. इसके बाद रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने उतरे. उस मैच में रोहित शर्मा महज 1 रन बनाकर चलते बने. इस तरह आंकड़े बताते हैं कि वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में रोहित शर्मा और विराट कोहली का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दोनों दिग्गज खिलाड़ी इस तिलिस्म को तोड़ पाते हैं या नहीं?