छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : रायपुर में जीत के नायक बने अक्षर पटेल, मैच के बाद बताया कैसे कंगारुओं को फिरकी में उलझाया

रायपुर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला रायपुर में खेला गया. यह मुकाबला सीरीज के लिए निर्णायक साबित हुआ. यहां टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर सीरीज में भी 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. भारतीय टीम को यह मैच और सीरीज जीताने में स्पिनर अक्षर पटेल ने सबसे अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 4 ओवर में महज 16 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए. इस दमदार गेंदबाजी के कारण अक्षर को ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ चुना गया. मैच के बाद उन्होंने बताया कि आखिर कैसे उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में उलझाए रखा.

अक्षर ने बताया, ‘पहले ही मुकाबले से मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं. ऐसे में अगर एकाध ओवर में ज्यादा रन चले जाते हैं तो मैं तनाव नहीं लेता. मैं आज बस यह सोच रहा था कि कैसे मैं अपनी स्ट्रेंथ के साथ गेंदबाजी करूं. अगर एक मैच (पिछले मैच) में आपको खूब रन पड़ जाए तो भी आपको अपनी स्ट्रेंथ के साथ ही गेंदबाजी करनी चाहिए. मैंने यही किया. मैं मानसिक तौर पर मजबूत रहा और स्टम्प टू स्टम्प गेंदबाजी करता रहा. वेड बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, फिर भी मैंने उनके खिलाफ आक्रामक गेंदबाजी जारी रखी. मैं अपनी रणनीति को अमल में ला रहा था. मैं इस बात से बिल्कुल नहीं डर रहा था कि वह मेरी गेंदों पर बड़े शॉट लगा सकते हैं.’

अक्षर ने कहा, ‘आप महज एक तरीके से विकेट हासिल नहीं कर सकते. मैं ब्रेक में यही बात सोच रहा था. थोड़ा सा बदलाव अंतर पैदा करता है. जब आप मैच में इन बदलावों को मैच में आजमाते हैं तभी आपको पता चलता है कि यह काम कर पाएगा या नहीं.’

रायुपर में मिली 20 रन से जीत
टीम इंडिया ने रायपुर टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलिया निर्धारित ओवरों में सात विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू वेड (36) और ट्रेविड हेड (31) के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर नहीं टिक सका.