छत्तीसगढ़

38 साल के हुए गब्बर, जानिए वह क्यों हैं टीम इंडिया के मिस्टर आईसीसी प्लेयर…

नईदिल्ली : शिखर धवन का नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास में हमेशा सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. हालांकि, उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन वह पिछले कई महीनों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले हैं. इसका कारण उनका फॉर्म, और उनकी उम्र भी है. आज शिखर धवन 38 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 5 दिसंबर, 1985 को हुआ था, और इसलिए आज वह अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर आइए हम उनके क्रिकेटिंग करियर के कुछ रिकॉर्ड पर नज़र डालते हैं.

शिखर धवन के अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड

शिखर धवन ने अपने करियर में 34 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 58 पारियों में उन्होंने 40.61 की औसत से 2,315 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक, और 5 अर्धशतक लगाए थे, और उनका बेस्ट स्कोर 190 रन का था. वहीं, वनडे करियर में धवन ने 164 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.11 की औसत, और 91.35 की स्ट्राइक रेट से 6,793 रन बनाए हैं. धवन ने वनडे फॉर्मेट में 17 शतक, और 39 अर्धशतकीय पारियां भी खेली है. इसमें उनका बेस्ट स्कोर 143 रन का था.

शिखर धवन ने टेस्ट, और वनडे के अलावा 68 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच भी खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 27.92 की औसत, और 126.36 की स्ट्राइक रेट से 1759 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में धवन ने 11 अर्धशतक बनाए हैं, जबकि उनका बेस्ट स्कोर 92 रनों रहा है. आईपीएल में भी शिखर धवन विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2008 से लेकर 2023 तक में चार टीम, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के लिए क्रिकेट खेला है. इस दौरान धवन ने कुल 217 मैचों में 35.38 की औसत, और 127.17 की स्ट्राइक रेट से कुल 6,617 रन बनाए हैं. आईपीएल में धवन के नाम 2 शतक और 50 अर्धशतक भी हैं. आईपीएल में धवन का बेस्ट स्कोर नाबाद 106 रनों का है.

शिखर धवन को मिस्टर आईसीसी क्यों कहते हैं?

आपने कई बार सुना होगा कि शिखर धवन को लोग मिस्टर आईसीसी या आईसीसी टूर्नामेंट प्लेयर कहते हैं. इसका कारण आईसीसी टूर्नामेंट में उनके द्वारा किया गया प्रदर्शन है. आइए हम आपको कुछ आंकड़ें दिखाते हैं, जिसके बाद आप खुद समझ जाएंगे कि उन्हें लोग मिस्टर आईसीसी क्यों कहते हैं.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2015 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए

एशिया कप 2018 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 10,867 रन बनाए

धवन के बदौलत टीम इंडिया ने जीता था अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट

टीम इंडिया ने अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट 2013 में जीता था. उस वक्त भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, लेकिन उस चैंपियंस ट्रॉफी में शिखर धवन ने सबसे खास भूमिका निभाई थी. उस टूर्नामेंट में शिखर ने कुछ खास पारियां खेली थी:

  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ 94 गेंदों में 114 रन बनाए
  • वेस्टइंडीज के खिलाफ 107 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाए
  • पाकिस्तान के खिलाफ 41 गेंदों में 48 रन बनाए
  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में 92 गेंदों में 68 रन बनाए
  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 24 गेंदों में 31 रन बनाए