छत्तीसगढ़

उन्हें दूध से मक्खी की तरह निकाल दिया, उमरान मलिक पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान

नईदिल्ली : आईपीएल 2022 में अपनी आग उगलती गेंदों से बल्लेबाजों को पूरे वक्त परेशान रखने वाले उमरान मलिक पिछले कुछ महीनों से गायब हैं. वह टीम इंडिया से तो बाहर चल ही रहे थे लेकिन अब इंडिया-ए में भी अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं. उनकी इस गैर मौजूदगी पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एक बड़ा बयान दिया है.

अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि उमरान मलिक को दूध से मक्खी की तरह निकाल दिया गया है. आकाश चोपड़ा ने कहा है, ‘कुछ महीनों पहले वह (उमरान मलिक) टीम में थे. वह वेस्टइंडीज सीरीज में खेले लेकिन इसके बाद कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे. वह भारतीय टीम की स्क्वाड से दूध में से मक्खी निकालने की तरह बाहर कर दिए गए. मैं जानता हूं कि यह उदाहरण यहां उपयोग करने के हिसाब से अच्छा नहीं है लेकिन आप मतलब समझ गए होंगे.’

आकाश कहते हैं, ‘यह कैसे संभव है कि एक खिलाड़ी जो तीन महीने पहले टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा था, वह अब इंडिया-ए में भी जगह नहीं बना पाया.’

जुलाई में खेले थे आखिरी इंटरनेशनल मैच
उमरान मलिक आखिरी बार जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में नजर आए थे. इस सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में उन्हें मौका मिला लेकिन वह एक भी विकेट नहीं ले पाए. इसके बाद तीसरे मैच से वह प्लेइंग-11 से बाहर रहे और इसके बाद से वह टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली इंडिया-ए की स्क्वाड में भी उन्हें जगह नहीं मिल सकी.

आईपीएल 2022 में खूब बरपाया था कहर
उमरान मलिक ने 2021 में आईपीएल डेब्यू किया था. तब उन्हें केवल तीन मैच ही खेलने का मौका मिला. इसके बाद आईपीएल 2022 में उन्होंने खूब तहलका मचाया. उन्होंने लगातार 150+ की स्पीड से गेंदें फेंकी. वह 14 मैचों में 22 विकेट चटकाने में भी कामयाब रहे. इसी दमदार परफॉर्मेंस के बाद उन्हें टीम इंडिया से डेब्यू करने का मौका मिला. हालांकि वह इंटरनेशनल लेवल पर अब तक कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर सके.