छत्तीसगढ़

T20 वर्ल्ड कप 2024: अगर रोहित, विराट और बुमराह खेलते हैं तो…, टी20 वर्ल्ड कप में टीम चयन की चुनौती पर बोले पूर्व क्रिकेटर

नईदिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप में अब छह महीने का ही वक्त रह गया है. इन 6 महीनों में टीम इंडिया भी महज 6 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाली है. इसे देखते हुए भारतीय टीम का चयन आसान नहीं रहने वाला है. खासकर तब जब टीम में एक-एक स्थान के लिए कम से कम तीन-तीन उम्मीदवार हो.

भारतीय टीम में वर्तमान में सीनियर से लेकर युवाओं तक अच्छे क्रिकेटर्स की भरमार है. ऐसे में टीम प्रबंधन के लिए टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन चुनौतीपूर्ण काम है. पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने भारतीय टीम की इसी समस्या को लेकर बातचीत की है.

क्रिकबज के साथ बातचीत में पार्थिव ने कहा, ‘मेरे हिसाब से टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती हमेशा से सही कॉम्बिनेशन चुनने को लेकर रही है. और इस बार तो हमारे पास मैचों की संख्या भी ज्यादा नहीं बची है. अब हमारे पास अफगानिस्तान के खिलाफ महज तीन टी20 मुकाबले होंगे, जिनमें विराट, रोहित और बुमराह खेल सकते हैं.’

‘जो आईपीएल में अच्छा खेलेगा उसे मिलेगी जगह?’
पार्थिव कहते हैं, ‘या तो वे उन खिलाड़ियों के साथ जा सकते हैं, जो आईपीएल में सबसे बेहतर रहेंगे. लेकिन ऐसी स्थिति में भी सेलेक्टर्स को आधे आईपीएल के दौरान ही टीम का ऐलान करना होगा. तो यह एक बड़ी चुनौती है. वैसे मैं आश्वस्त हूं कि टीम घोषित (दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए) करने से पहले उन्होंने यह जरूर सोचा होगा कि टी20 वर्ल्ड कप की लाइन में कौन-कौन हैं.’

‘शायद अभी विकल्प तलाशे जा रहे’
पार्थिव कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि युवा स्क्वाड के साथ अफ्रीका दौरे पर जाने के फैसले का मतलब यह है कि वे अभी और विकल्प देख रहे हैं. भारत में टैलेंट की तो कोई कमी है ही नहीं. लेकिन यही दिक्कत भी है. इतने सारे अच्छे खिलाड़ी होना भी समस्या है. हमें सही कॉम्बिनेशन खोजने की जरूरत पड़ती है.’