नईदिल्ली : भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के अभ्यास सत्र का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें भारतीय खिलाड़ी जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं.
भारतीय वनडे स्क्वाड में ज्यादातर वही खिलाड़ी हैं, जो दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज का भी हिस्सा थे. बाकी खिलाड़ी भी दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुके हैं. टी20 सीरीज का आखिरी मैच जोहानिसबर्ग में खेला गया था और यहीं पर तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भी खेला जाना है. ऐसे में भारतीय वनडे स्क्वाड के सभी खिलाड़ी जोहानिसबर्ग में इकट्ठे हो चुके हैं.
सोमवार को इन खिलाडियों ने जमकर अभ्यास किया. प्रैक्टिस सेशन में ज्यादातर वे ही खिलाड़ी थे जो दक्षिण अफ्रीका में टी20 स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे. बीसीसीआई के वीडियो में केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और संजू सैमसन को अभ्यास करते देखा जा सकता है. बता दें कि इस सीरीज में केएल राहुल टीम इंडिया कि कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
17 दिसंबर से शुरू होगी वनडे सीरीज
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर (रविवार) को दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 19 दिसंबर को शाम 4.30 बजे और तीसरा मैच 21 दिसंबर को शाम 4.30 बजे खेला जाएगा. तीन मैचों की इस वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम यहां 26 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.
बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी. भारत की टी20 स्क्वाड के वे खिलाड़ी जो वनडे टीम में शामिल नहीं हैं, वह भारत वापसी के लिए दक्षिण अफ्रीका से रवाना हो चुके हैं.