छत्तीसगढ़

सचिन तेंदुलकर से लेकर हरभजन सिंह तक रहे फ्लॉप…; फिर रोहित शर्मा ने ऐसे बदली मुंबई इंडियंस की किस्मत

नईदिल्ली : आईपीएल के 5 सीजन बीत चुके थे, लेकिन मुंबई इंडियंस का इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा था, बड़े नामों से भरी इस टीम को पहली आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार था. सचिन तेंदुलकर से लेकर हरभजन सिंह तक को बतौर कप्तान आजमाया जा चुका था, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. आईपीएल 2013 सीजन से पहले मुंबई इंडियंस ने रिकी पोंटिंग को अपना कप्तान बनाया. लेकिन किस्मत फिर साथ नहीं दे रही थी, टीम का उतार-चढ़ाव भरा प्रदर्शन जारी रहा. फिर टीम मैनेजमेंट ने टूर्नामेंट के बीच में बड़ा फैसला लिया. रिकी पोंटिंग की जगह रोहित शर्मा को कप्तान बना दिया गया, आखिरकार किस्मत ने मुंबई इंडियंस का साथ दिया.

… फिर रोहित शर्मा ने बदली मुंबई इंडियंस की किस्मत!

आईपीएल 2013 में पहली बार मुंबई इंडियंस ने टाइटल जीता. मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा हीरो के तौर पर उभरे. जो काम सचिन, हरभजन और पोटिंग जैसे बड़े नाम नहीं कर सके, रोहित शर्मा ने कर दिखाया. इस साल मुंबई इंडियंस चैंपियंस लीग भी जीती, लेकिन रोहित शर्मा कहां रूकने वाले थे. आईपीएल 2014 में मुंबई इंडियंस डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरी, लेकिन पहले 5 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा हार मानने वाले नहीं थे, इसके बावजूद मुंबई इंडियंस प्लेऑफ तक पहुंचने में कामयाब रही. हालांकि, टाइटल डिफेंड नहीं कर पाई.

मुंबई इंडियंस टाइटल डिफेंड करने वाली दूसरी टीम बनी

आईपीएल 2015 में मुंबई इंडियंस दूसरी बार चैंपियन बनी. अगला साल कुछ खास नहीं रहा, लेकिन आईपीएल 2017 में मैन इन ब्लू ने फिर टाइटल जीत लिया. 2018 में टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सकी, लेकिन अगले सीजन में फिर फैंस को खुशियां मनाने का मौका मिल गया. मुंबई इंडियंस ने चौथी बार आईपीएल जीता. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 भी जीता, इस तरह मुंबई इंडियंस टाइटल डिफेंड करने वाली दूसरी टीम बन गई.

हालांकि, इसके बाद 3 सीजन बीत गए, लेकिन मुंबई इंडियंस छठी बार चैंपियन नहीं बन सकी. बहरहाल, अब रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है. मुंबई इंडियंस को छठी बार आईपीएल टाइटल जिताने की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या पर हैं.