छत्तीसगढ़

सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत का रहस्य खोलेगी एसआईटी, मामले में जांच जारी

नईदिल्ली : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में मुंबई पुलिस की एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल मामले में जांच जारी है। इस मामले से जुड़े कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से पुलिस को लिखित आदेश दिए गए थे। इसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले में एसआईटी के गठन की घोषणा की थी। 15 दिसंबर को एसआईटी ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

राज्य सरकार ने मंगलवार को दिए SIT जांच के आदेश

बता दें कि राज्य सरकार ने मंगलवार, 12 दिसंबर, 2023 को सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत की एसआईटी (विशेष जांच टीम) जांच के आदेश दिए थे। बीते वर्ष दिसंबर में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा को सूचित किया था कि सालियान की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा। अब गृहमंत्री के आदेश पर एसआईटी का गठन किया गया है। अब मामले में एसआईटी ने लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

  

मामले में दिशा के पिता ने दी थी ये प्रतिक्रिया

दिशा सालियान की मौत की जांच के लिए एसआईटी के गठन की खबर के बाद उनके पिता ने मामले में प्रतिक्रिया दी। दिशा के पिता सतीश सालियान ने कहा था, ‘कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि उन्होंने ही कहा था कि उनकी बेटी की हत्या हुई है। यह गलत है, मैंने कभी यह दावा नहीं किया कि मेरी बेटी की हत्या की गई है। वह गलती से गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। दिशा ने न तो आत्महत्या की और न ही किसी ने उसकी हत्या की। हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, इसलिए मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।’

जानें पूरा मामले-

जानकारी दे दें कि दिशा सालियान कोई सेलिब्रिटी नहीं थीं, लेकिन उनकी मौत के बाद देशभर में ऐसा भूचाल आया, जिसने राजनीतिक दिग्गजों को भी नहीं बख्शा। गौरतलब है कि दिशा सालियन बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर भी थी और कई लोग दोनों ही मौत को जोड़ते हुए आशंका जता रहे थे। दिशा सालियान की कथित तौर पर 8 और 9 जून, 2020 की मध्यरात्रि को लगभग दो बजे एक इमारत की 14 वीं मंजिल से गिरने के बाद मृत्यु हो गई।  इसके पांच दिन बाद 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए थे।