छत्तीसगढ़

आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अल्लाह का निर्णय नहीं’, बोली पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती

नईदिल्ली : जम्मू-कश्मीर से निरस्त किए गए संविधान के अनुच्छेद 370 पर हाल में सुप्रीम कोर्ट की ओर से सुनाए गए फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि शीर्ष अदालत का फैसला अल्लाह का निर्णय नहीं है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों से उम्मीद न खोने का आग्रह भी किया है.

महबूबा मुफ्ती ने रविवार (17 दिसंबर) को सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा, ”…सुप्रीम कोर्ट का फैसला अल्लाह का फैसला नहीं है, हम उम्मीद नहीं खोएंगे और अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.”

सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा है अनुच्छेद 370 का निरस्तीकरण 

सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद 370 को चुनौती देने वाली 22 याचिकाओं पर 11 दिसंबर को फैसला सुनाया था. शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में अनुच्छेद 370 का निरस्तीकरण बरकरार रखा था. इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा जल्द दिया जाना चाहिए और 30 सितंबर 2024 तक राज्य में चुनाव कराया जाना चाहिए.