छत्तीसगढ़

पाकिस्तान की हार से टीम इंडिया को हुआ बड़ा फायदा, WTC पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंची रोहित ब्रिगेड

नई दिल्ली। पर्थ के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रन के बड़े अंतर से मात दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में पाकिस्तान की हार से भारतीय टीम को बड़ा फायदा हुआ है।

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। इससे पहले पाकिस्तान टीम नंबर 1 स्थान पर थी, लेकिन पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान दूसरे स्थान पप खिसक गई। हालांकि, दोनों टीमों के प्वाइंट्स पर्सेंटेज बराबर है, लेकिन भारत ने फिलहाल कोई भी मुकाबला नहीं गंवाया है।

दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ टेस्ट में मिली जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। हालांकि, अभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरे चरण की शुरुआत ही हुई है। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलने है। पर्थ में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम का प्वाइंट पर्सेंट 66.67 हो गया। भारत का भी इतना ही पर्सेंट हैं।

पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में डेविड वॉर्नर की शतकीय पारी के दम पर 487 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में पाकिस्तान टीम ने पहली पारी में 271 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 216 रनों की बढ़त मिली।

इसके बाद कंगारू टीम ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 233 रनों पर पारी घोषित कर दी। इस हिसाब से पाकिस्तान को जीत के लिए 450 रन का टारगेट मिला। इसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 89 रनों पर ही ढेर हो गई और उसे 360 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। कंगारू टीम के लिए दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 3-3 विकेट, जबकि नाथन लियोन को 2 सफलता मिली।