छत्तीसगढ़

कोरबा: जिले में भाजपा के संस्थापक रहे स्व.रामकुमार टमकोरिया को लखन ने किया नमन; कहा-चलेंगे सुशासन की राह पर

0 मंत्री लखन का टमकोरिया परिवार ने किया स्वागत-अभिनदंन

कोरबा। कोरबा के नवनिर्वाचित विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के नव नियुक्त कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन शनिवार को आभार रैली में शामिल हुए। वे टीपी नगर से सीतामणी चौक तक जनता का आभार व्यक्त करने के दौरान महात्मा गांधी मार्ग सीतामढ़ी स्थित टमकोरिया निवास पहुंचे।
श्री देवांगन ने यहां आयोजित सम्मान कार्यक्रम में सर्वप्रथम अविभाजित मध्य प्रदेश के अविभाजित बिलासपुर जिले के कोरबा में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना करने वाले संस्थापक स्वर्गीय रामकुमार टमकोरिया को नमन कर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। उन्हें याद करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ में सर्वत्र कमल खिला है। जिन्होंने अपना सर्वस्व पार्टी को स्थापित करने में समर्पित किया, मैं उनको अपनी और पार्टी की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

इसके पश्चात स्वागत के दौरान वंदना, मंजुला, पिंकी, खुशबू, एकता, प्रांजल, अन्वेषा, आस्था टमकोरिया ने तिलक लगाकर, आरती उतार कर उनका स्वागत किया। श्री देवांगन ने टमकोरिया परिवार के वरिष्ठ सदस्य, सरस्वती शिक्षा समिति के कोषाध्यक्ष शंकर लाल टमकोरिया एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उमा से आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर सांध्य समीक्षक समाचार एवं छत्तीसगढ़ वैभव के संपादक जयप्रकाश टमकोरिया, भाजपा नेता संजय टमकोरिया, अजय टमकोरिया, अमित टमकोरिया, अंकित, आशीष, आदर्श, निश्चल टमकोरिया ने भी श्री देवांगन का फूलमाला से स्वागत किया।

उक्त अवसर पर मोहल्ले के पवन अग्रवाल, महावीर केडिया, संदीप (पिंटू) अग्रवाल नैला वाला, अमित नवरंगलाल एवं अन्य प्रतिष्ठित नागरिकों ने भी उनका फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया।

लखनलाल देवांगन ने समस्त परिवारजनों एवं मोहल्ले वालों से मिलकर सहृदय उनका अभिवादन स्वीकार किया। स्वागत अवसर पर पूर्व महापौर जोगेश लांबा, चुनाव संचालक रहे अशोक चावलानी, गोपाल मोदी, प्रफुल्ल तिवारी, हितानंद अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में सीतामणी क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।