सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा और दंतेवाड़ा के सरहदी इलाके में कुन्ना डब्बा के जंगलों से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ की सूचना सामने आई है. जहां डीआरजी के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. मुठभेड़ के दौरान जवानों ने नक्सलियों के कैंप को भी ध्वस्त कर दिया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान मारे गए नक्सली की पहचान एलओएस कमांडर लक्ष्मण कोहरामी के रूप में हुई है, जिस पर सरकार ने 5 लाख रूपये का इनाम भी रखा था. जवानों ने लक्ष्मण के साथ दो और माओवादीयों को भी मार गिराने की खबर है. बता दें कि, अब तक इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
इस कार्रवाई के दौरान जवानों ने भारी मात्रा में नक्सल सामग्री और विस्फोटक भी बरामद किया है. पुलिस अधिक्षक गौरव राय ने कहा कि मुठभेड़ की सूचना पर डीआरजी की चार टीम निकाली गई थी, अभी जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. संपर्क में आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी, अभी मुठभेड़ की ज्यादा जानकारी नहीं है.