छत्तीसगढ़

राज्यसभा में AAP का नेता नहीं बन पाएंगे राघव चड्ढा, सभापति जगदीप धनखड़ ने खारिज किया अनुरोध

नईदिल्ली : राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने राघव चड्ढा को संसद के उच्च सदन में आम आदमी पार्टी (AAP) का नेता नियुक्त करने के पार्टी के अनुरोध को शुक्रवार (29 दिसंबर) को खारिज कर दिया.

ये मामला ऐसे समय पर सामने आया है जब राघव चड्ढा ने राज्यसभा में निलंबन के मामले में सुप्रीम कोर्ट से मिले निर्देश के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से हाल ही में माफी मांगी थी. उनका निलंबन बहाल हो गया था. 

दरअसल, राघव चड्ढा पर दिल्ली के अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग से जुड़े विधेयक पर चर्चा के दौरान एक प्रस्ताव में सांसदों के नाम उनकी सहमति के बिना जोड़ने और फर्जी साइन करने का आरोप था. इसी को लेकर उन्हें निलंबित किया गया था.