छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : इस गांव में धूमधाम से मनाया गया रावण का जन्मोत्सव, दिखा दीपावली जैसा माहौल, ग्रामीणों ने किया हवन-पूजन

धरसींवा। दुनिया भले ही रावण को राक्षस कहे, लेकिन धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसा गांव है, जहां हर साल 31 दिसंबर को लंकेश का धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया जाता है। वह गांव है मोहदी। इस साल भी इस गांव के लोगों ने दशानन का धूमधाम से जन्मदिन मनाया। मोहदी में रावण की प्रतिमा स्थापित हुए लगभग सौ साल हो चुके हैं। ग्रामीणों का ऐसा कहना है कि जब से रावण की प्रतिमा गांव में विराजित हुई है, तब से गांव में कभी कोई विपत्ति नहीं आई। हर साल दशहरे पर सामूहिक पूजन और 31 दिसंबर को जन्मोत्सव मनाया जाता है।

हवन पूजन और महाआरती

मोहदी गांव में रविवार 31 दिसंबर को सुबह से ही दीपावली की तरह खुशियों का माहौल रहा। सुबह से ही ग्रामीण रावण की भक्ति में लीन रहे और पंडितों ने हवन किया। संध्या काल में पूरे गांव के बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं, युवा सभी ने सामूहिक रूप से रावण महाराज की महाआरती की और गांव, प्रदेश और देश की सुख, शांति, समृद्धि की कामना की। ग्राम सरपंच श्रीराम, उपसरपंच आगाराम, ग्रामसभा अध्यक्ष दर्शन वर्मा, पंच राकेश वर्मा, रामलीला अध्यक्ष शिवराम साय, रामनारायण यादव, सूर्या यादव, प्रवीण वर्मा, अरुण वर्मा, योगेश वर्मा, महाराज शिवम शर्मा, नरसिंह वर्मा आदि मौजूद रहे।