नईदिल्ली : मोहम्मद सिराज इन दिनों दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका में मौजूद हैं. टेस्ट क्रिकेट में सिराज भारतीय टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के कई अहम मौकों पर टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में सिराज सिर्फ दो विकेट ही चटका सके थे. तो क्या भारतीय पेसर विराट कोहली की कप्तानी में ज़्यादा घातक गेंदबाज़ थे, जो अब सफल नहीं हो रहे?
सिराज ने विराट कोहली की कप्तानी में 8 टेस्ट मैच खेले, जिनकी 15 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 27.04 की औसत से 23 विकेट चटकाए, जिसमें उनका मैच बेस्ट 8/126 का रहा. कोहली की कप्तानी में सिराज का बॉलिंग स्ट्राइक रेट 50.8 का रहा.
वहीं कोहली की कप्तानी के अलावा सिराज ने 14 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 32.97 की औसत से 38 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका बॉलिंग औसत 59.1 का रहा है. इन आंकड़ों को देख यही कहा जा सकता है कि विराट कोहली की कप्तानी के बाद सिराज के टेस्ट प्रदर्शन में हल्की-फुल्की गिरावट आई है.
इसके अलावा सिर्फ रोहित शर्मा की कप्तानी में देखा जाएगा तो सिराज ने अब तक 7 टेस्ट खेल लिए हैं, जिनकी 11 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 31.80 की औसत से 15 विकेट झटके, जिसमें उनका मैच बेस्ट 5/84 का रहा. इस दौरान सिराज का बॉलिंग स्ट्राइक रेट 58.4 का रहा.
अब तक ऐसा हा अंतर्राष्ट्रीय करियर
सिराज भारत के उन गेंदबाज़ों में शुमार है, जो तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. 2017 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले सिराज ने अब तक 22 टेस्ट, 41 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट की 40 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 30.73 की औसत से 61 विकेट चटका लिए हैं, जिसमें उनका मैच बेस्ट 8/126 का रहा है. इस दौरान उनका बॉलिंग स्ट्राइक रेट 56.0 का रहा है. टेस्ट में सिराज 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं.
इसके अलावा वनडे की 40 पारियों में बॉलिंग करते हुए सिराज ने 22.79 की औसत से 68 विकेट अपने नाम कर लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट 6/21 का रहा है. वहीं टी20 इंटरनेशनल की 10 पारियों में सिराज ने 27.83 की औसत से 12 विकेट अपने नाम कर लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट 4/17 का रहा है. टी20 आई में सिराज ने 8.78 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं.