नईदिल्ली : पाकिस्तान के पंजाब सूबे में पहली बार मुख्यमंत्री बनने वाली मरियम नवाज के एक वीडियो को लेकर बवाल शुरू हो गया है और पाकिस्तान का कट्टरपंथी जमात उनसे उनका धर्म पूछ रहा है। मरियम नवाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा रहा है, कि मरियम नवाज अपने पिता नवाज शरीफ का पैर छूकर आशीर्वाद ले रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियो उस वक्त का है, जब मरियम नवाज ने पंजाब विधानसभा में मुख्यमंत्री का चुनाव जीत लिया और उसके बाद अपने पिता से मिलने पहुंचीं थीं।
मरियम नवाज का ये वीडियो 26 फरवरी का है, जिसे पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और उन्होंने पूछा है, कि ‘यह परंपरा किस धर्म में है?’इस वीडियो में देखा जा रहा है, कि मरियम नवाज झुककर अपने पिता नवाज शरीफ का पैर छू रहीं हैं और नवाज शरीफ भी अपनी बेटी का पीठ ठोककर आशीर्वाद दे रहे हैं।
आपको बता दें, कि इस्लाम में पैर छूने की मनाही है और इसीलिए पाकिस्तान में बवाल शुरू हो गया है। पाकिस्तान की एक और पत्रकार ने लिखा है, कि ‘इसे तमीज कहते हैं।’ जबकि एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, कि “जब आप पूरी जिंदगी बॉलीवुड फिल्में देखते हैं, तो ऐसे मौके पर पूरा फिल्मी सीन सामने आ जाता है।”
वहीं, एक और यूजर ने कहा है, कि ‘इसे सम्मान करने वाला धर्म कहते हैं।’जबकि, नवाज शरीफ की पार्टी के एक नेता ने कहा है, कि “क्या अपने माता-पिता के पैर छूना गलत है?”
मरियम नवाज़ का जन्म 1973 में पाकिस्तान के लाहौर शहर में हुआ था। वह पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी हैं। 2012 में उन्होंने पाकिस्तान की राजनीति में कदम रखा और पार्टी के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर मरियम ने 2013 के पाकिस्तान चुनावों में पीएमएल-एन को जीत दिलाई थी। उसी वर्ष, उन्हें प्रधान मंत्री युवा कार्यक्रम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। हालांकि, लाहौर उच्च न्यायालय में उनकी नियुक्ति को चुनौती दिए जाने के बाद उन्होंने 2014 में इस्तीफा दे दिया।
साल 2017 में पनामा पेपर्स घोटाले का खुलासा होने के बाद पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने मरियम नवाज को सार्वजनिक पद संभालने से अयोग्य घोषित कर दिया था। अदालत ने फैसला सुनाया, कि मरियम मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल थी। हालांकि, पीएमएल-एन ने उसके खिलाफ आरोपों से इनकार किया और कहा कि वह निर्दोष हैं। 2017 में दुनिया भर में प्रभावशाली महिलाओं को पहचान देते हुए मरियम को बीबीसी की 100 महिलाओं की सूची में भी शामिल किया गया था। दिसंबर 2017 में उन्हें न्यूयॉर्क टाइम्स की वर्ष 2017 की दुनिया भर की 11 शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया गया था।