छत्तीसगढ़

आईपीएल 2024: गावस्कर को ऋषभ की पुरानी लय में वापसी को लेकर है आशंका, बोले- ‘शायद हमें पुराने वाले पंत नहीं दिखेंगे’

नई दिल्ली। युवा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी वापसी के लिए तैयार हैं. पंत दिसंबर 2022 में हुए भयानक कार एक्सीडेंट के बाद से अपनी गंभीर चोटों से उबर चुके हैं और वह बीते कई महीनों ने नेशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं. इस बार वह आईपीएल से अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलते दिखाई देंगे. इस बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पंत की पुरानी लय में वापसी को लेकर कुछ आशंका है. उन्होंने कहा कि शायद हमें पुराने वाले पंत नहीं दिखेंगे.

गावस्कर भी पंत की विस्फोटक बल्लेबाजी के मुरीद हैं. उन्होंने इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज की वापसी पर उत्सुकता दिखाते हुए कहा, ‘मैं भी उनका बड़ा फैन हूं. मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है कि वह पहले की तरह स्वस्थ हों, जिससे कि वह आएं और हमारा मनोरंजन करें. यह उनके लिए बहुत मुश्किल होगा. और उन्हें अपनी पहले जैसी बल्लेबाजी वाली लय हासिल करने में समय लगेगा. लेकिन यह अच्छा है कि उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है.’

उन्होंने कहा, ‘बैटिंग और विकेटकीपिंग में भी घुटने का महत्वपूर्ण रोल होता है, बेशक शुरुआत में वह ऐसा नहीं करेंगे. शायद वह वो ऋषभ पंत नहीं होंगे, जिन्हें हम देखने के आदी हैं. उनके पास निश्चित ही अपने पैरों पर खड़ा होकर सोचने की क्षमता होगी. अगर वह अपनी पूरी फिटनेस हासिल कर लेते हैं तो उन्हें तब दिल्ली की कप्तानी फिर से दे देनी चाहिए. अभी उम्मीद कीजिए. यह वापसी के बाद उनका पहला सीजन होगा. फिलहाल उन्हें किसी ऐसी चीज में मत डालिए, जिससे उन्हें नुकसान हो.’

खबरें हैं कि टीम मैनेजमेंट पंत का इस्तेमाल लीग के नए नियम इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर कर सकता है. वह टीम की कप्तानी भी करेंगे और फील्डिंग करते भी दिख सकते हैं लेकिन फिलहाल वह विकेटकीपिंग से दूर रहेंगे.इससे पहले गावस्कर ने पंत की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए एक बार ऐसा भी कहा था कि अगर पंत अपने एक पैर पर भी खड़े हैं तो सिलेक्टर्स को इस ‘गेम चेंजर’ को भारतीय टीम में चुनना चाहिए.