छत्तीसगढ़

राम गोपाल वर्मा ने रखा राजनीति में कदम, आंध्र प्रदेश की पीथापुरम सीट से लड़ेंगे चुनाव

नईदिल्ली : जाने-माने निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अपनी राजनीति में अपनी एंट्री की घोषणा कर दी है। आज गुरुवार, 14 मार्च को निर्देशक ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति में कदम रखा है। आंध्र प्रदेश की पीथापुरम सीट से वह लोकसभा लड़ेंगे चुनाव लडेंगे। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स से पोस्ट साझा कर इसकी खबर दी है।

पोस्ट साझा कर जाहिर की खुशीफिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट साझा कर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने इस फैंसले को अचानक से लिया गया निर्णय बताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘अचानक लिया गया फैसला, मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं पीथापुरम से चुनाव लड़ रहा हूं।’ हालांकि, अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि वह किस पार्टी की तरफ चुनावी मैदान में उतरेंगे।

पवन कल्याण से होगी चुनावी टक्कर
बता दें कि राम गोपाल वर्मा के राजनीति में कदम रखने की खबर अभिनेता पवन कल्याण के उसी निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ने के फैसले के बाद सामने आई। अभिनेता और जेएसपी प्रमुख पवन कल्याण को भी पीथापुरम सीट से लोकसभा चुनाव में मैदान में उतारा जाएगा।