छत्तीसगढ़

CBSE: 10 राज्यों के 20 स्कूलों की मान्यता रद्द; उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के भी संस्थान

नईदिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने देश के अलग-अलग राज्यों के 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता ने बताया कि इन स्कूलों में नियम विरुद्ध आचरण करने के साथ-साथ कदाचार में लिप्त रहने के आरोप हैं।

उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अलावा केरल और उत्तराखंड के स्कूलों पर भी गाज गिरी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और असम के भी कई स्कूलों की मान्यता भी रद्द की गई है। दिल्ली, पंजाब और असम के तीन स्कूलों की मान्यता को डाउनग्रेड भी किया गया है।