नईदिल्ली : आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को कथितउत्पाद शुल्क नीति घोटाले के एक गवाह और भाजपा के बीच संबंध का आरोप लगाते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) को इसकी जांच करने की चुनौती दी। इसके साथ ही आप नेता और मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा का शराब व्यापारियों की तथाकथित ‘साउथ लॉबी’ से संबंध है।
दिल्ली सरकार की मंत्री और आप नेता आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कान्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी, जिनके बेटे राघव मगुंटा रेड्डी को उत्पाद शुल्क नीति मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था, उन्हें भाजपा की सहयोगी टीडीपी ने लोकसभा चुनाव में मैदान में उतारा है।
आतिशी ने कहा मैं ईडी को चुनौती देती हूं कि क्या यह एक स्वतंत्र एजेंसी है कि वह इस संबंध को रिकॉर्ड में लाए और इसकी जांच करे।” इसके साथ ही आतिशी ने दावा किया कि जब तक ईडी को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गवाही नहीं मिलती तब तक वो हर गवाह को प्रताड़ित करते हैं।
उन्होंने बताया कि ऐसे ही पिता-पुत्र को भी प्रताड़ित किया जाता है और राघव मगुंटा को 5 महीने जेल में रखा जाता है जैसे ही एम श्रीनिवासुलु रेड्डी और राघव मगुंटा टूट जाते हैं और अरविंद केजरीवाल जी के ख़िलाफ़ स्टेटमेंट देते हैं, राघव को 18 July को बेल मिल जाती है।
ईडी गवाहों को तब तक प्रताड़ित करती है जब तक वो टूट कर केजरीवाल के खिलाफ बयान नहीं देते और जब वो बयान दे देते हैं तो ED उनका स्टेटमेंट ले। आप नेताओं ने दावा किया कि केजरीवाल को मगुंटास सहित चार बयानों के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री को ईडी द्वारा जांच की जा रही उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।