छत्तीसगढ़

दामाद के लिए ससुर शाहिद अफरीदी ने खोला मोर्चा, बाबर को मिली कप्तानी तो उगलने लगे जहर

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट में टीम कप्तानी को लेकर हुए बदलाव के साथ ही बवाल शुरू हो गया है। वनडे और टी20 फॉर्मेट के लिए दोबारा बाबर आजम को कप्तान बनाया गया है। पिछले विश्व कप में पाकिस्तानी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बाबर से कप्तानी छीन ली गई थी। बाबर की जगह तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाया गया था, लेकिन टीम के प्रदर्शन में फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फिर से अपने पुराने कप्तान बाबर पर भरोसा जताया है।

बाबर आजम को कप्तानी मिलते ही पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद शफरीदी जो कि शाहीन के ससुर भी हैं, उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है। शाहिद ने एक ट्वीट कर टीम कप्तानी को लेकर अपनी बात रखी, जिससे पता चलता है कि वह बाबर आजम को कप्तानी मिलने से खुश नहीं है। दरअसल शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर लिखा, मैं चयन समिति में बेहद अनुभवी क्रिकेटरों के फैसले से हैरान हूं। मेरा अब भी मानना है कि अगर बदलाव जरूरी था तो रिजवान सबसे अच्छा विकल्प था! लेकिन अब फैसला हो गया है तो मैं टीम पाकिस्तान और बाबर आजम को अपना पूरा समर्थन और शुभकामनाएं देता हूं।’

शाहिद ने रिजवान को बताया कप्तानी का विकल्प

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में पिछले कई महीनों से कप्तानी को लेकर उठा पटक चल रही है। विश्व कप के बाद शान मसूद को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी, तो शाहीन को वनडे और टीम में कमान मिली थी। वहीं अब जब बोर्ड ने फिर बदलाव किया है तो शाहिद अफरीदी को मानना है कि बाबर आजम से कप्तानी में बेहतर विकल्प विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हो सकते थे।बता दें कि रिजवान लंबे समय तक बाबर की कप्तानी में उप कप्तान रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी, पीसीबी एक बार रिजवान को भी मौका देना चाहेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका।