छत्तीसगढ़

MI vs RR: राजस्थान ने घर में घुसकर 6 विकेट से रौंदा, हार्दिक के युग में मुंबई बदहाल, लग गई हार की हैट्रिक

नईदिल्ली : राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया है. इस तरह हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को लगातार तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रनों का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 15.3 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह राजस्थान रॉयल्स को लगातार तीसरे मैच में जीत मिली. वहीं, इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स 6 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज हो गई है.

रियान पराग ने खेली शानदार पारी

राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग ने सबसे ज्यादा रन बनाए. रियान पराग 39 गेंदों पर 54 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 10 रन बनाए. जोश बटलर 13 रन बनाकर चलते बने. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन 12 रन बनाकर आकाश मधवाल का शिकार बने. रवि अश्विन ने 16 रनों का योगदान दिया. वहीं, शुभम दुबे 8 रन बनाकर नाबाद लौटे.

मुंबई इंडियंस के लिए आकाश मधवाल सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. आकाश मधवाल ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. जबकि क्वेना मफाका को 1 कामयाबी मिली.

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत बेहद खराब रही. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पैवलियन का रूख करते रहे. रोहित शर्मा के अलावा नमन धीर और डेवाल्ड ब्रेविस अपना खाता खोलने में नाकाम रहे. इस टीम के 4 बल्लेबाज 20 रनों तक पवैलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने अच्छी साझेदारी की. हार्दिक पांड्या 21 गेंदों पर 34 रन बनाकर पवैलियन लौटे. जबकि तलिक वर्मा ने 29 गेंदों पर 32 रनों का अहम योगदान दिया.

ट्रेंट बोल्ट और युजवेन्द्र चहल की घातक गेंदबाजी

राजस्थान रॉयल्स के लिए ट्रेंट बोल्ट और युजवेन्द्र चहल सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. ट्रेंट बोल्ट और युजवेन्द्र चहल ने 3-3 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा नांन्द्रे बर्गर ने 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जबकि आवेश खान ने पीयूष चावला को आउट किया.