छत्तीसगढ़

आईपीएल 2024: विराट 10वीं बार लीग में किसी गेंदबाज के पहले शिकार बने, लिस्ट में सिर्फ पार्थिव-डिविलियर्स उनसे आगे

नईदिल्ली : आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का खराब प्रदर्शन जारी है। टीम इस सीजन अब तक अपने चार में से तीन मैच गंवा चुकी है। इस सत्र का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गंवाने के बाद टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ वापसी करते हुए मुकाबला चार विकेट से जीता था। हालांकि, इसके बाद आरसीबी की टीम कोलकाता और लखनऊ के खिलाफ अपने घर में लगातार दो मैच हार गई। इससे अंक तालिका में यह टीम नौवें स्थान पर पहुंच गई।

विराट कोहली को छोड़कर इस टीम की बल्लेबाजी लगभग फ्लॉप रही है। सिर्फ विराट के ही रन थ्री फिगर में हैं। बाकी सभी बल्लेबाजों के रन 100 से कम ही हैं। हाल ही में अंबाती रायुडू ने अपने एक बयान से सभी को चौंका दिया था। उन्होंने आरसीबी की हार के लिए विराट को जिम्मेदार ठहराया था। मंगलवार को लखनऊ के खिलाफ भी वह 16 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन की पारी खेली।

विराट ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

हालांकि, जब टीम को उनकी जरूरत थी तब वह पहले विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए। उन्हें लखनऊ के स्पिनर एम सिद्धार्थ ने आउट किया था। सिद्धार्थ के खिलाफ आउट होते ही विराट ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह आईपीएल में 10वीं बार किसी गेंदबाज के इस लीग में पहले शिकार के रूप में आउट हुए। सिद्धार्थ विराट को आईपीएल में अपने पहले विकेट के रूप में आउट करने वाले 10वें गेंदबाज बने।

उनसे पहले अशोक डिंडा, आशीष नेहरा, एल्बी मोर्कल, चैतन्य नंदा, डग ब्रेसवेल, जसप्रीत बुमराह, मिचेल मैक्लेनघन, हरप्रीत बराड़ और डेवाल्ड ब्रेविस अपने पहले विकेट के रूप में आउट कर चुके हैं।  इन सभी का पहला शिकार इस लीग में विराट कोहली ही थे।

पार्थिव-डिविलियर्स कोहली से आगे

इस लीग में किसी गेंदबाज का पहला शिकार बनने वाले खिलाड़ियों में विराट से ऊपर सिर्फ पार्थिव पटेल और एबी डिविलियर्स हैं। डिविलियर्स 11 बार किसी गेंदबाज का पहला शिकार बने तो पार्थिव को 13 बार किसी गेंदबाज ने आईपीएल में अपने पहले विकेट के रूप में पवेलियन भेजा।

लखनऊ ने 182 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में बेंगलुरु की टीम 153 रन पर ऑलआउट हो गई। यह इस सीजन पहली बार था जब कोई टीम ऑलआउट हुई हो। विराट जैसे चेज मास्टर के रहते हुए टीम का यह हाल किसी के भी समझ से परे है। मंगलवार को महिपाल लोमरोर की तूफानी पारी की बदौलत जरूर एक वक्त बेंगलुरु की उम्मीद जग गई थी, लेकिन आखिर में टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गई।

विराट ने 22 रन, रजत पाटीदार ने 29 रन और महिपाल लोमरोर ने 33 रन बनाए। वहीं, कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 19 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। मैक्सवेल लगातार चौथे मैच में फेल रहे। वह खाता नहीं खोल सके। वहीं, कैमरन ग्रीन भी अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं।