छत्तीसगढ़

ऋषभ पंत को लेकर मचा बवाल, पोंटिंग-गांगुली हुए जमकर ट्रोल, फैंस बोले- यकीन नहीं हो रहा

नईदिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 अप्रैल यानी कि बुधवार को विशाखापट्टनम के मैदान पर चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी। कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नरेन ने पहले ओवर से ही दिल्ली के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया। सुनील नरेन के अलावा अंगकृश रघुवंशी भी इस मुकाबले में छाए रहे।

केकेआर ने किया कमाल

कोलकाता नाइट राइडर्स ने ही 4 ओवर में 58 रन बना लिए थे। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 ओवर में केकेआर ने सात विकेट गंवाकर 272 रन बनाए। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इसी सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 277 रन बनाने का कारनामा किया था।

पंत की खराब कप्तानी

दिल्ली कैपिटल्स की खराब गेंदबाजी के अलावा ऋषभ पंत की कप्तानी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, ऋषभ पंत ने दो मौके ऐसे गंवाए जब दिल्ली कैपिटल्स को आसानी से विकेट मिल सकते थे। लेकिन उन्होंने डीआरएस लेने से साफ इनकार कर दिया। सुनील नरेन जब 24 के स्कोर पर थे तब दिल्ली कैपिटल्स के पास उन्हें पवेलियन भेजने का एक शानदार मौका था। लेकिन कप्तान ऋषभ पंत के फैसले के कारण ऐसा ना हो सका।

पोंटिंग-गांगुली हुए जमकर ट्रोल

सुनील नरेन ने इस मुकाबले में अपने टी-20 करियर का हाईएस्ट स्कोर बनाकर दिल्ली को मुकाबले से बाहर कर दिया। सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत के अलावा टीम के हेड कोच रिकि पोंटिंग और डायरेक्टर सौरव गांगुली भी बुरी तरह से ट्रोल किए जा रहे हैं। फैंस लगातार इन सभी को दिल्ली कैपिटल्स से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा है।

दिल्ली का बुरा हाल

दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले ही मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा दूसरे मैच में भी दिल्ली की टीम राजस्थान रॉयल्स से हार गई थी। हालांकि तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली की टीम ने जीत दर्ज जरूर की थी। लेकिन चौथे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को बुरी तरह से मैच में पीछे धकेल दिया।

दिल्ली को अगर इस मुकाबले में बड़ी हार मिलती है तो इससे उसके नेट रन रेट पर भी गहरा असर पड़ेगा। दिल्ली की टीम वैसे ही लगातार हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में काफी नीचे है। अगर कोलकाता नाइट राइडर्स यहां बड़े अंतर से दिल्ली के खिलाफ मुकाबले को जीत जाती है तो वह प्वॉइंटटेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली की टीम के लिए आगे का सफर बेहद ही मुश्किल हो जाएगा।